ग्राम भर्रीटोला में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

दल्लीराजहरा |न्यू युवा क्लब के तत्वधान में ग्राम भर्रीटोला 43 में एक दिवसीय ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ 22 फरवरी को किया गया। इस प्रतियोगिता में बालोद जिला के लगभग 20 टीमें भाग ले रही है दो दिवसीय इस कबड्डी प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष मिथिलेश निरोटी थे विशेष अतिथि के रूप मेअनिल सुथार ,ग्राम सरपंच घनश्याम गुनेद्र ,जनपद सदस्य एस राणा मंच थे ।उद्घाटन मैच बघमरा तथा भरीटोला के मध्य खेला गया । शो मैच का शुभारंभ अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया इसके पूर्व समस्त अतिथियों का तिलक लगाकर एवं पुष्प भेंटकर स्वागत किया गया ।प्रतियोगिता में आसपास के ग्राम बेलरगोंदी , खडगांव, भरीटोला ,चिपरा ,दुताल सहित अन्य स्थानों के टीम भाग ले रही हैं आयोजन समिति के प्रमुख गुलशन कोठारी ,मोहित, देवीलाल शेखर ,हरीश कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी सहभागिता दे रहे हैं ।।