छत्तीसगढ़

युवाओं को मुख्यधारा में लाने नेहरू युवा केन्द्र का प्रयास सराहनीय- रूखमणी

युवाओं को मुख्यधारा में लाने नेहरू युवा केन्द्र का प्रयास सराहनीय- रूखमणी

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़-पड़ोस युवा संसद में युवाओं ने समझी संसद की कार्यप्रणाली, युवाओं ने अपने विचार भी रखे
पड़ोस युवा संसद में युवाओं ने बेटियों की सुरक्षा सहित विभिन्न मुद्दों पर खुल कर की चर्चा
नेहरू युवा केन्द्र रायपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अभनपुर ब्लॉक अंतर्गत नवापारा में पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में युवाओं को संसद की कार्यप्रणाली से अवगत कराकर उन्हें लोकतंत्र में उनकी भागीदारी के लिए जागरूक करना मुख्य उद्देश्य था।
इस कार्यक्रम में तरी कालेज के जनभागीदारी समिति की महिला प्रतिनिधि रूखमणी साहू बतौर मुख्य अतिथि, अध्यक्षता नवापारा स्कूल के प्राचार्य रेखा तिवारी जी विशिष्ठ अतिथि के रूप में आशीर्वाद एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष लुकेश बघेल जी थे। कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में माधुरी साहू, उज्ज्वल साहू, वीरेन्द्र साहू जी थे।
कार्यक्रम की शुरुआत देव एवं महापुरुषों के तैल्यचित्रों में माल्यार्पण कर किया गया।
लुकेश बघेल जी ने युवाओं को संसद की कार्यप्रणाली की जानकारी देकर पड़ोस युवा संसद की कार्यवाही शुरू कराई।
संसद की कार्यवाही में बेटी बचाओ, मुद्रा योजना, योग एवं स्वच्छता के मुद्दों पर युवाओं ने बेबाक़ी से अपने विचार रखे।
कार्यवाही के दौरान बेटी बचाओ के मुद्दे में बहुत गहमागहमी हुई। सभी ने अपना पक्ष रखा मुद्दे के दोनों पहलुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। युवा संसद के बहस में बेटियों की सुरक्षा हेतु युवाओं को संस्कारित कर उनके विचार में परिवर्तन लाने, स्वस्थ जीवन के लिए योग को नियमित दिनचर्या बनाने, स्वरोजगार के लिए मुद्रा योजना की सहायता लेने, स्वच्छता बनाये रखने के लिए जनसहयोग की भावना विकसित करने पर आम सहमति बनी।
मुख्य अतिथि रूखमणी साहू ने नेहरू युवा केन्द्र की सराहना करते हुए कहा इस तरह के कार्यक्रम वास्तव में वर्तमान की जरूरत है तभी युवाओं को मुख्यधारा में जोड़ा जा सकता है। दिनोदिन युवाओं में भटकाव की स्थिति बन रही है जिसे ऐसे ही कार्यक्रमों के माध्यम से दिशा प्रदान की सकती है।
नेहरू युवा केंद्र रायपुर की ओर से सभी अथितियों व निर्णायकों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में एनवाईवी डालिमा शर्मा, देवा चक्रधारी, दीक्षा पटेल का विशेष योगदान रहा।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button