इस्पात मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने विश्व के सबसे लम्बे रेलपातों को बनते देखा

भिलाई। देश के पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस एवं इस्पात मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने गुरूवार को अपनी भिलाई यात्रा के दौरान भिलाई इस्पात संयंत्र में बनने वाली विश्व की सबसे लंबे रेलपांतों को देखा और उसके बारे में विस्तृत जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने यहां स्थित सेफ्टी एक्सीलेंस सेन्टर का अवलोकन किया। जहाँ सुरक्षा के प्रति जागरूकता जगाने हेतु विभिन्न प्रकार की सुरक्षा सामग्री एवं प्रचार सामग्री को प्रदर्शित किया गया है। संयंत्र भ्रमण की शुरुआत सुरक्षा निर्देशों के साथ किया गया।
मंत्री श्री प्रधान ने संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस-8 में जहाँ वे लौह निर्माण की प्रक्रिया से अवगत हुए वहीं एसएमएस-3 में इस्पात निर्माण को नजदीक से देखा। एसएमएस-3 से प्राप्त ब्लूम्स को रेल पटरियों में बदलते हुए देखने के लिए मंत्री ने यूनिवर्सल रेल मिल का रूख किया। यहाँ उन्होंने अत्याधुनिक तकनीक से परिपूर्ण यूनिवर्सल रेल मिल में विश्व की सर्वाधिक लम्बी 130 मीटर रेलपातों को बनते देखा। इस दौरान रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल में भी रेल्स की रोलिंग प्रक्रिया से सीधे रूबरू हुए। उन्होंने इस्पात निर्माण के सम्पूर्ण प्रक्रिया को जानने में बेहद रूचि दिखाई और सम्पूर्ण रोलिंग प्रक्रिया को पूरी तन्मयता के साथ अवलोकन किया।
इस अवसर पर उनके साथ सेल चेयरमैन अनिल कुमार चौधरी, निदेशक कमर्शियल श्रीमती सोमा मंडल, निदेशक कार्मिक अतुल कुमार श्रीवास्तव, निदेशक प्रोजेक्ट्स व बिजनेस प्लानिंग तथा बीएसपी के सीईओ अनिर्बान दासगुप्ता, संयंत्र के पूर्व सीईओ ए के रथ, कार्यपालक निदेशक वक्र्स बी पी सिंह सहित सेल-बीएसपी के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।