बाघ की मौत ने मचाया हड़कंप: अचानकमार टाइगर रिजर्व में बाघों के बीच खूनी संघर्ष
बाघ की मौत ने मचाया हड़कंप: अचानकमार टाइगर रिजर्व में बाघों के बीच खूनी संघर्ष

मूंगेली: अचानकमार टाइगर रिजर्व में दो से ढाई साल उम्र के बाघों के बीच खूनी संघर्ष के बाद एक बाघ का शव मिलने से हड़कंप मच गया। ट्रैप कैमरों में दोनों बाघ गंभीर रूप से घायल दिखे। प्रबंधन की टीम घायल बाघों की तलाश में जंगल में निकली, तभी तीसरे बाघ का शव मिला। शव अचानकमार रेंज के कक्ष 120 आरएफ में मिला और पूरी तरह सड़ा हुआ था, जिससे मौत की सही तारीख पता नहीं चल पाई ¹ ²।

घटना के मुख्य बिंदु:
– बाघ की मौत आपसी संघर्ष के कारण हुई है, प्रथम दृष्टया यही माना जा रहा है।
– मृत बाघ का पोस्टमार्टम किया जाएगा, जिससे मौत की सही वजह स्पष्ट होगी।

– अचानकमार रिजर्व में बाघों की संख्या पहले ही कम है
– घायल बाघ अब भी लापता हैं और उनका इलाज जरूरी है।
– टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स के सदस्यों को संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं, लेकिन सुरक्षा और निगरानी में फोर्स पूरी तरह सफल नहीं हो पा रही ¹।

