छत्तीसगढ़
तखतपुर ब्लाक के ग्राम चोरभट्टी में पंच कुंडी गायत्री महायज्ञ संपन्न।

तखतपुर ब्लाक के ग्राम चोरभट्टी में पंच कुंडी गायत्री महायज्ञ संपन्न।
इस अवसर पर ग्राम के 22 बहन और भाई ने दीक्षा संस्कार लिया, एक भाई ने जनेऊ संस्कार किया और पांच बच्चों ने विद्या रभ्र संस्कार किया। ग्रामवासी ने बड़े धूमधाम से यज्ञ में भाग लिया। इस अवसर पर जनपद सदस्य श्रीमती सावित्री श्रीवास, सरपंच शिव दयाल यादव और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


