छत्तीसगढ़
कलेक्टर की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की बैठक
कलेक्टर की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की बैठक
नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- जल जीवन मिशन की बैठक मंगलवार को कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने की। बैठक में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन समिति का अनुमोदन किया गया। ुलोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अन्तर्गत जिले के गांवों, स्कूलों, आंगनबाड़ी और स्वास्थ्य केंद्रों में पेयजल आपूर्ति के लिए कार्ययोजना बनानेे जिला जल एवं स्वच्छता मिशन का गठन किया गया है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि भारत सरकार, जल शक्ति मंत्रालय, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा जल जीवन मिशन लागू किया गया है, जिसके क्रियान्वयन हेतु मार्गदर्शिका भी जारी किया गया है। मार्गदर्शिका कि कंडिका में जिला स्तरीय समिति के गठन के परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जिला जल एवं स्वच्छता मिशन समिति का गठन किया गया। जिला स्तरीय इस समिति में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, वन मंडलाधिकारी, सहायक आयुक्त ट्राइबल, जिला चिकित्सा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता, उप संचालक कृषि, सहायक संचालक जनसंपर्क को सदस्य बनाया गया है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता इस मिशन के सदस्य सचिव होंगे।
बता दें कि यह योजना जल शक्ति मंत्रालय के अधीन कार्य करती है। इसका लक्ष्य 2024 तक सभी ग्रामीण परिवारों को हर घर पेयजल की पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकारों के साथ काम करना है। योजना के पहले चरण के तहत सरकार को 256 जिलों में वर्षा जल संचयन और जल संरक्षण पर ध्यान केन्द्रीत करना है और अन्य पहलूओं को पूरा करना है। इसमें पारंपरिक जल निकायों और टैंकों का नवीकरण, पानी का पुर्नपयोग और पुर्नभरण संरचनाएं, वाटरशेड विकास और गहन वनीकरण शामिल हैं।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100