छत्तीसगढ़
बिलासपुर में लाल बहादुर शास्त्री स्कूल के भव्य पंडाल में संत प्रवर विजय कौशल महाराज ने राम कथा का वर्णन किया।

बिलासपुर में लाल बहादुर शास्त्री स्कूल के भव्य पंडाल में संत प्रवर विजय कौशल महाराज ने राम कथा का वर्णन किया।
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट। महाराज ने कहा कि माघ मास भगवान की कथा श्रवण पूजन करने का अति उत्तम समय है। उन्होंने कहा कि भगवान स्वयं कहते हैं कि जहां मेरे भक्त कथा सुनते हैं वहां मैं स्वर्य विराजमान रहता हूँ।
महाराज ने आगे कहा कि भगवान न तो निर्गुण होते हैं न सगुण। उन्होंने कहा कि भगवान केवल दो बातों में परतंत्र होते हैं – अपना रूप नहीं बना सकते और ना ही अपना नाम रख सकते हैं।



