छत्तीसगढ़
दिशा की बैठक 13 जनवरी को

दिशा की बैठक 13 जनवरी को
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट : 9 जनवरी 2026/ जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति (दिशा) की बैठक 13 जनवरी 2026 को शाम 4 बजे से जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में होगी। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू करेंगे। बैठक में केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में प्रगति की समीक्षा की जाएगी। इसके लिए 96 बिन्दुओं की एजेण्डा जारी की गई है। प्रमुख रूप से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजन, स्वच्छ भारत मिशन, स्मार्ट सिटी मिशन, दीन दयाल अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने संबंधित अधिकारियों को पूरी तैयारी के साथ बैठक में शामिल होने के निर्देश दिए है।



