ना नेता, ना अफसर! बहन की शादी में VIP मेहमान बनकर पहुंचे भिखारी, भाई के अनोखे कदम ने सभी को किया हैरान!

दरअसल, सिद्धार्थ सेवार्थ ने अपनी बहन की शादी में शहर भर के भिखारियों को चीफ गेस्ट के रूप में आमंत्रित किया. उन्होंने ना केवल उन्हें बुलाया, बल्कि पूरे सम्मान के साथ उनका स्वागत भी किया. शादी के दौरान सभी भिखारियों को वही खाना परोसा गया, जहां बाकी मेहमानों को खिलाया जा रहा था. कई लोगों के लिए यह पहला मौका था, जब उन्होंने शादी का भोजन इतने सम्मान के साथ खाया.स्टेज पर दिखी खुशी, नाचते-गाते नजर आए मेहमान
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि भिखारी खुशी से झूमते हुए स्टेज पर नाच रहे हैं. उनके चेहरों पर मुस्कान और आंखों में चमक साफ नजर आ रही थी. यह नजारा हर किसी के दिल को छू गया. सिद्धार्थ खुद सभी मेहमानों का स्वागत करते नजर आए और शादी खत्म होने पर उन्हें सम्मानपूर्वक विदा भी किया. वीडियो में यह भी दिखाया गया कि सिद्धार्थ ने शादी से कई दिन पहले अलग-अलग इलाकों में जाकर भिखारियों को खुद आमंत्रण दिया था. उन्होंने चाहा कि समाज के ये लोग भी उनकी खुशी का हिस्सा बनें और खुद को समाज से अलग या यूं कह लीजिए छोटा ना महसूस करें.
सुकून और खुशी’ की असली वजह
सिद्धार्थ सेवार्थ ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करने से जो सुकून और खुशी मिलती है, वह शब्दों में बयान नहीं की जा सकती. उनका मानना है कि ऐसे लोगों को सम्मान देना ही असली इंसानियत है. उन्होंने लिखा- “मैंने अपनी बहन की शादी में जिले के सभी भिखारियों को मुख्य अतिथि बनाया. सभी का सम्मान के साथ स्वागत और विदाई की. यही असली आशीर्वाद है.”
सोशल मीडिया पर जमकर हुई तारीफ
यह पोस्ट इंस्टाग्राम पर @siddharthgzp नाम के अकाउंट से शेयर की गई, जिसे खुद सिद्धार्थ ही चलाते हैं. इस पोस्ट को कुछ ही दिनों में हजारों लोगों ने देखा और पसंद भी किया. यूजर्स ने इसे दिल छू लेने वाला कदम बताया. किसी ने लिखा- “आज तक ऐसा नहीं देखा, यह काबिल-ए-तारीफ है.” तो किसी ने कहा- “यह वीडियो देखकर मेरा दिन ही बन गया.” एक यूजर ने सिद्धार्थ के तारीफ में लिखा- “बहुत-बहुत धन्यवाद. आपने जो समझ और इंसानियत दिखाई है, उसके लिए ईश्वर आपको हमेशा खुश रखे. जो दूसरों का भला सोचता है, ईश्वर भी उसका भला करता है.”




