छत्तीसगढ़

अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अंतर्गत कबीरधाम में एनसीडीसी की जिला स्तरीय कार्यशाला संपन्न

अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अंतर्गत कबीरधाम में एनसीडीसी की जिला स्तरीय कार्यशाला संपन्न

कवर्धा, 23 दिसंबर 2025। अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अंतर्गत राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) रायपुर द्वारा 20 दिसंबर 2025 को कबीरधाम जिले में स्थित सहकारी समितियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला एनसीडीसी की योजनाओं, क्रियाकलापों एवं वित्त पोषण से संबंधित जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित की गई, जिसमें प्राथमिक स्तर की सहकारी समितियां, पैक्स, लघु वनोपज, दुग्ध, बुनकर एवं मत्स्य सहकारी समितियों ने सहभागिता की।
कार्यशाला में जिले की विभिन्न सहकारी समितियों से 100 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया। प्रतिभागियों का ज्ञानवर्धन तीन प्रमुख सत्रों के माध्यम से किया गया, जिनमें सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की प्रमुख पहलों, एनसीडीसी की योजनाओं, क्रियाकलापों एवं वित्त पोषण, तथा व्यवसाय विविधीकरण एवं नए प्रस्तावों के अवसरों पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री हरिशंकर जांगड़े, वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक, श्रीमती विनिता धु्रव, वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक एवं श्री कीर्तन देवांगन, सहकारी निरीक्षक, उप आयुक्त सहकारी संस्थाएं, कबीरधाम द्वारा किया गया। उन्होंने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को एनसीडीसी द्वारा आयोजित इस कार्यशाला का अधिकतम लाभ लेने हेतु प्रेरित किया।
इसके पश्चात श्री शुभम साहू, युवा पेशेवर-1 (विपणन), एनसीडीसी रायपुर द्वारा सभी अधिकारियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया गया। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के प्रभावी उपयोग, सहकारिता मंत्रालय की प्रमुख पहलों तथा एनसीडीसी की भूमिका की जानकारी दी। साथ ही युवा सहकार, एआईएफ, एएमआई, पीएमएफएमई, एएचआईडीएफ, एनएलएम, पीएमएमएसवाई, एनबीएचएम, आरजीएम, एमआईडीएच, एनएचबी, एफआईडीएफ जैसी योजनाओं के अंतर्गत उपलब्ध वित्तीय सहायता, प्रस्ताव सृजन की प्रक्रिया एवं आवश्यक दस्तावेजों की विस्तृत जानकारी दी गई तथा समितियों को उपयुक्त एवं व्यवहारिक प्रस्ताव तैयार करने हेतु प्रेरित किया गया।
कार्यशाला के समापन सत्र में श्री गौरी शंकर शर्मा, प्रभारी उप आयुक्त, उप आयुक्त सहकारी संस्थाएं द्वारा सभी सहकारी समिति प्रबंधकों एवं प्रतिनिधियों को उनकी समितियों की संभावनाओं के अनुरूप एनसीडीसी की योजनाओं का लाभ उठाने एवं वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर एनसीडीसी रायपुर द्वारा सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की पहलों एवं एनसीडीसी द्वारा संचालित योजनाओं से संबंधित बुकलेट का वितरण भी सभी प्रतिभागियों के बीच किया गया। कार्यशाला में मत्स्य, दुग्ध एवं अन्य सहकारी समितियों के प्रबंधक, सदस्य एवं अध्यक्षगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button