शराब परिवहन करते आरोपी पकडा गया।

शराब परिवहन करते आरोपी पकडा गया।
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट। आरोपी देशी शराब ब्रिकी हेतु परिवहन कर रहा था।
देशी शराब 70 पाव मात्रा 12.06 लीटर की बरामदगी।
परिवहन मे प्रयुक्त मोसा बजाज प्लेटिना किया गया जप्त।
02 आरोपियो को किया गया गिरफ्तार।
आरोपीयों को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर।
नाम आरोपीगण – 1. सुरेश मरावी पिता मैतू मरावी उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 5
सौवरापारा बिल्हा थाना बिल्हा जिला बिलासपुर (छ.ग.)
2. भोला आर्मो पिता गुड्डू आर्मो उम्र 28 वर्ष निवासी जाली थाना रतनपुर
हा.मु. वार्ड क्रमांक 5 सौवरापारा बिल्हा थाना बिल्हा जिला बिलासपुर (छ.ग.)

मुखबीर सूचना पर डोडकीभाठा छोटे रेल्वे पूल के पास से मोटर सायकल बजाज प्लेटीना क्रमांक सीजी10बीएच 7228 मे परिवहन करते सुरेश मरावी व भोला आर्मो दोनो निवासी सौरापारा बिल्हा के कब्जे से मोटर सायकल मे रखे सफेद रंग के थैला अंदर 25 पाव देशी मसाला व 45 पाव प्लेन देशी शराब, कुल 70 पाव मात्रा 12.06 लीटर कीमती 6100 रूपये व मोसा जप्त कर आरोपियो को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। आगे भी अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार साहू, प्र.आर. 786 अनिल कुमार बंजारे, आरक्षक 1390 संतोष मरकाम, 851 मौसम साहू का विशेष योगदान रहा।


