छत्तीसगढ़

स्वच्छता पखवाडा के अंतर्गत आज “स्वच्छ पटरी थीम पर मंडल के सभी स्टेशनों के प्लेटफार्म के पटरीयों पर गहन सफाई अभियान चलाई गई

स्वच्छता पखवाडा के अंतर्गत आज “स्वच्छ पटरी थीम पर मंडल के सभी स्टेशनों के प्लेटफार्म के पटरीयों पर गहन सफाई अभियान चलाई गई

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट।:- 07 अक्टूबर 2025 भारतीय रेलवे में स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत के तहत स्वच्छता पखवाडा का आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2025 तक आयोजित इस स्वच्छता पखवाडा में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय एवं बिलासपुर मंडल में प्रत्येक दिवसों के थीम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

इसी क्रम में आज दिनांक 07 अक्टूबर को “स्वच्छ पटरी” थीम पर मंडल के सभी स्टेशनों के प्लेटफार्म के पटरीयों पर श्रमदान के तहत विशेष स्वच्छता अभियान चलाई गई। मंडल के नामित अधिकारियों और कर्मचारियों की टीमों द्वारा मंडल के प्रमुख स्टेशनों के प्लेटफार्मों की पटरियों में स्वच्छता का गहन निरीक्षण किया गया। मंडल के बिलासपुर, उस्लापुर, रायगढ़, चांपा, कोरबा, शहडोल, उमरिया, अनुपपुर, पेंड्रारोड सहित सभी प्रमुख स्टेशनों के साथ ही साथ छोटे-छोटे स्टेशनों में भी स्वच्छता अभियान के तहत प्लेटफार्म के पटरीयों की विशेष साफ-सफाई की गई। पटरीयों के आसपास के घास की कटाई, ड्रेनेज प्रणाली की सफाई, प्लास्टिक कचरों का निष्पादन, पाइप लाइन का निरीक्षण करने के अलावा प्लेटफार्म के शौचालयों में बेहतर सफाई सुनिश्चित की गई । निरीक्षण के दौरान प्लेटफार्म में उपलब्ध सभी सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता से सबंधित दिशा निर्देश दिये गए। यात्रियों से कचरे को प्लेटफार्म, पानी निकासी की जगह, पटरीयों पर ना फेंकने और डस्टबीन के उपयोग करने की अपील की गई। इसके साथ ही यात्रियों को बताया गया की पानी की खाली बोतल पटरी पर न फेके, इन बोटलों को बोटल क्रशर मशीन में डालें। पटरीयों के आसपास के लोगों को खुले में शौच नहीं करने एवं यात्रियों को स्टेशन परिसर स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने के प्रति जागरूक भी किया गया।

स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत कल दिनांक 08 अक्टूबर 2025 को “स्वच्छ कार्य स्थल व स्वच्छ आवासीय परिसर” थीम पर मंडल के सभी स्टेशनों आवासीय परिसरों, रेलवे कालोनियों एवं सभी कार्यालयों में विशेष साफ-सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा l

Related Articles

Back to top button