सरकंडा निर्माणाधीन न्यू रिवर व्यू और हैप्पी स्ट्रीट में तैयार पार्किंग। टू व्हीलर 5 रूपये और फोर व्हीलर 10 रूपये।दुर्गोत्सव में ट्रैफिक से खलल ना पड़े इसलिए निगम ने की पार्किंग की व्यवस्था।

सरकंडा निर्माणाधीन न्यू रिवर व्यू और हैप्पी स्ट्रीट में तैयार पार्किंग। टू व्हीलर 5 रूपये और फोर व्हीलर 10 रूपये।
दुर्गोत्सव में ट्रैफिक से खलल ना पड़े इसलिए निगम ने की पार्किंग की व्यवस्था।
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट। बिलासपुर में ऐतिहासिक दुर्गोत्सव की धूम शुरू हो चुकी है, इस साल यह और भी भव्य होने जा रहा है, ऐसे में पार्किंग समस्या ना बने और उत्सव में खलल ना पड़े। इसलिए नगर निगम ने पैड पार्किंग की व्यवस्था की है। नगर निगम ने भीड़ नियंत्रण के लिए इंदिरा सेतु से रामसेतु (पुराना पुल) के बीच निर्माणाधीन न्यू रिवर व्यू और शनिचरी के पास हैप्पी स्ट्रीट सड़क पर पैड पार्किंग की व्यवस्था की है। पार्किंग दोपहर 3 बजे से रात 3 बजे तक रहेगी। दोपहिया वाहनों के लिए 5 रुपए और चार पहिया वाहनों के लिए 10 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है। विदित है कि बिलासपुर में लगभग 100 से अधिक स्थानों में दुर्गोत्सव मनाया जा रहा है,जिसमें भारी संख्या में दर्शनार्थियों की पहुंचने की उम्मीद है। न्यू रिवर व्यू साइड सरकंडा और हैप्पी स्ट्रीट की पार्किंग में दो शिफ्ट में 6-6 कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। पार्किंग व्यवस्था आज से शुरू हो रही है। रात में सुरक्षा के लिए फ्लड लाइट की व्यवस्था की गई है। निगम अन्य स्थानों पर भी भीड़ नियंत्रण की योजना बना रहा है।


