छत्तीसगढ़

धनबाद मंडल एवं चक्रधरपुर तथा खड़गपुर मंडलों में आंदोलन के कारण निरस्त गाड़ियाँ

धनबाद मंडल एवं चक्रधरपुर तथा खड़गपुर मंडलों में आंदोलन के कारण निरस्त गाड़ियाँ

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट। : 21 सितम्बर 2025 धनबाद मंडल के परसनाथ, छपरा, प्रधानखंटा तथा चक्रधरपुर एवं खड़गपुर मंडलों के विभिन्न स्टेशनों पर आंदोलन के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एवं अन्य रेल मंडलों से चलने वाली कई गाड़ियों का परिचालन प्रभावित हुआ।

दक्षिण पूर्व रेलवे से प्राप्त सूचना के अनुसार यह आंदोलन आज को सुबह 09:19 बजे समाप्त (Called Off) कर दिया गया है।

इसके पूर्व निम्नलिखित गाड़ियों की सेवाएँ रद्द / आंशिक निरस्त / शॉर्ट टर्मिनेट की गई हैं, जिसकी जानकारी इस प्रकार है:

रद्द गाड़ियाँ (Cancellation)

  1. 18114 (बिलासपुर–टाटानगर) – परिचालन तिथि 20.09.2025
  2. 12222 (हावड़ा–पुणे) – परिचालन तिथि 20.09.2025 (घाटशिला तक शॉर्ट टर्मिनेशन, घाटशिला–पुणे के बीच रद्द)
  3. 18113 (टाटानगर–बिलासपुर) – परिचालन तिथि 20.09.2025
  4. 20822 (संत्रागाछी–पुणे हमसफर एक्स.) – परिचालन तिथि 20.09.2025
  5. 12810 (हावड़ा–सीएसएमटी मेल) – परिचालन तिथि 20.09.2025
  6. 22830 (हावड़ा–भुज) – परिचालन तिथि 20.09.2025
  7. 12906 (शालीमार–पोरबंदर एक्स.) – परिचालन तिथि 20.09.2025
  8. 12130 (हावड़ा–पुणे आज़ाद हिंद एक्स.) – परिचालन तिथि 20.09.2025
  9. 12834 (हावड़ा–अहमदाबाद एक्स.) – परिचालन तिथि 20.09.2025
  10. 12152 (शालीमार–लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्स.) – परिचालन तिथि 20.09.2025
  11. 13287 (दुर्ग–आरा) – परिचालन तिथि 22.09.2025
  12. 22844 (पटना–बिलासपुर) – परिचालन तिथि 21.09.2025
  13. 13288 (आरा–दुर्ग) – परिचालन तिथि 20.09.2025 (शॉर्ट टर्मिनेटेड पटना पर, पटना–दुर्ग के बीच रद्द)
  14. 20821 (पुणे–संत्रागाछी) – परिचालन तिथि 22.09.2025 (रैक की अनुपलब्धता के कारण)
  15. 12809 (सीएसएमटी–हावड़ा मेल) – परिचालन तिथि 22.09.2025 (रैक की अनुपलब्धता के कारण)
  16. 12221 (पुणे–हावड़ा आज़ाद हिंद एक्स.) – परिचालन तिथि 22.09.2025 (रैक की अनुपलब्धता के कारण)
  17. 12101 (लोकमान्य तिलक टर्मिनस–शालीमार एक्स.) – परिचालन तिथि 22.09.2025 (रैक की अनुपलब्धता के कारण) शॉर्ट टर्मिनेशन / ओरिजिन परिवर्तन

18110/18109 (नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी–टाटानगर–नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी) – परिचालन तिथि 21.09.2025 को बिलासपुर पर शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है एवं बिलासपुर से ही नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी के लिए रवाना की जाएगी । यह ट्रेन बिलासपुर–टाटानगर के मध्य रद्द रहेगी।

यात्रियों से निवेदन है कि यात्रा से पूर्व संबंधित गाड़ियों की नवीनतम स्थिति की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट, NTES ऐप एवं रेलवे हेल्पलाइन से प्राप्त करें।

Related Articles

Back to top button