छत्तीसगढ़

गुंडा बदमाश तारण निर्मलकर पर बिलासपुर पुलिस की सख्त कार्रवाई।

गुंडा बदमाश तारण निर्मलकर पर बिलासपुर पुलिस की सख्त कार्रवाई।

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट। सिरगिट्टी क्षेत्र का गुंडा बदमाश तारण निर्मलकर लगातार आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय रहा है। दिनांक 14 सितंबर की रात्रि को इसने महाराणा प्रताप ओवरब्रिज के पास रायपुर से आ रहे युवकों को रोककर उनके साथ मारपीट की।

घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए, बिलासपुर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध त्वरित एवं कठोर कार्रवाई की है। आरोपी तारण निर्मलकर पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 126(2), 296, 115(2), 351(2) एवं 119(1) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। ये धाराएँ कठोर दंड का प्रावधान करती हैं, जिनमें 10 वर्ष से अधिक की सजा का भी उल्लेख है

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहाँ से उसे रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्रवाई के माध्यम से यह स्पष्ट संदेश देती है कि बिलासपुर पुलिस किसी भी असामाजिक तत्व को बख्शने वाली नहीं है और शहर की शांति एवं कानून व्यवस्था भंग करने वालों पर इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button