तीजा पर्व के अवसर पर महिला यात्रियों की विशेष सुविधा हेतु 02 जोड़ी तीजा फेस्टिवल गाड़ियों का परिचालन |रायपुर-अनूपपुर-रायपुर एवं रायपुर- ताड़ोकी-रायपुर के मध्य चलेगी फास्ट मेमू ट्रेन ।

तीजा पर्व के अवसर पर महिला यात्रियों की विशेष सुविधा हेतु 02 जोड़ी तीजा फेस्टिवल गाड़ियों का परिचालन |
रायपुर-अनूपपुर-रायपुर एवं रायपुर- ताड़ोकी-रायपुर के मध्य चलेगी फास्ट मेमू ट्रेन ।
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट / 21 अगस्त 2025 / दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा तीजा पर्व के पावन अवसर पर महिला यात्रियों की विशेष सुविधा को ध्यान में रखते हुए 02 जोड़ी तीजा फेस्टिवल फास्ट मेमू (MEMU) ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है | ये गाडियाँ रायपुर-अनूपपुर-रायपुर एवं रायपुर-ताड़ोकी-रायपुर के मध्य चलेगी ।
छत्तीसगढ़ राज्य में तीजा पर्व विशेष रूप से महिलाओं द्वारा बड़े उत्साह और परंपरा के साथ मनाया जाता है। यह पर्व सामाजिक और पारिवारिक भावनाओं से जुड़ा हुआ है, जिसमें विवाहित महिलाएँ विशेष रूप से अपने मायके जाकर त्यौहार मनाती हैं। इस दौरान ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ भी देखी जाती है | इसी संदर्भ में महिला यात्रियों की विशेष सुविधा हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 02 जोड़ी अतिरिक्त फास्ट मेमू ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है जिससे खासकर महिलाओं यात्रियों को सुगम, आरामदायक एवं सुरक्षित यात्रा सुविधा मिलेगी ।
गाड़ी संख्या 06803/06804 रायपुर-अनूपपुर-रायपुर तीजा फेस्टिवल फास्ट मेमू 24 व 28 अगस्त 2025 को एवं गाड़ी संख्या 06805/06806 रायपुर-ताड़ोकी-रायपुर तीजा फेस्टिवल फास्ट मेमू 25 व 29 अगस्त 2025 को चलेगी |
गाड़ी संख्या 06803/06804 रायपुर-अनूपपुर-रायपुर तीजा फेस्टिवल फास्ट मेमू की समय सारिणी-
👉 गाड़ी संख्या 06803 रायपुर-अनूपपुर तीजा फेस्टिवल फास्ट मेमू रायपुर से दिनाँक 24 व 28 अगस्त 2025 को 04.50 बजे रवाना होगी । सिलयारी आगमन 05.07 बजे, प्रस्थान 05.09 बजे, तिल्दा आगमन 05.21, प्रस्थान 05.23 बजे, हथबंध आगमन 05.33, प्रस्थान 05.35 बजे, भाटापारा आगमन 05.46, प्रस्थान 05.48 बजे, बिल्हा आगमन 06.13 बजे, प्रस्थान 06.15 बजे, उसलापुर आगमन 07.10 बजे, प्रस्थान 07.15 बजे, करगी रोड आगमन 07.32 बजे, प्रस्थान 07.34 बजे, बेलगहना आगमन 07.47 बजे, प्रस्थान 07.49 बजे, टेंगनमाड़ा आगमन 07.56 बजे, प्रस्थान 07.58 बजे, खोंगसरा आगमन 08.04 बजे, प्रस्थान 08.06 बजे, सारबहरा आगमन 08.40 बजे, प्रस्थान 08.42 बजे, पेंड्रारोड आगमन 08.48 बजे, प्रस्थान 08.50 बजे, जैतहरी आगमन 09.29 बजे, प्रस्थान 09.31 बजे होते हुये 10.15 बजे अनूपपुर स्टेशन पहुंचेगी |
👉 इसी प्रकार गाड़ी गाड़ी संख्या 06804 अनूपपुर-रायपुर तीजा फेस्टिवल फास्ट मेमू अनूपपुर से दिनाँक 24 व 28 अगस्त 2025 को 13.30 बजे रवाना होगी । जैतहरी आगमन 13.42 बजे, प्रस्थान 13.44 बजे, पेंड्रारोड आगमन 14.11 बजे, प्रस्थान 14.13 बजे, सारबहरा आगमन 14.18 बजे, प्रस्थान 14.20 बजे, खोंगसरा आगमन 14.58 बजे, प्रस्थान 15.00 बजे, टेंगनमाड़ा 15.08 बजे, प्रस्थान 15.10 बजे, बेलगहना आगमन 15.17 बजे, प्रस्थान 15.19 बजे, करगी रोड आगमन 15.33 बजे, प्रस्थान 15.35 बजे, उसलापुर 16.10 बजे, प्रस्थान 16.15 बजे, बिल्हा आगमन 16.40 बजे, प्रस्थान 16.42 बजे, भाटापारा आगमन 17.10, प्रस्थान 17.12 बजे, हथबंध आगमन 17.27, प्रस्थान 17.29 बजे, तिल्दा आगमन 17.45, प्रस्थान 17.47 बजे, सिलयारी आगमन 18.12 बजे, प्रस्थान 18.14 बजे होते हुये 19.15 बजे रायपुर स्टेशन पहुंचेगी |
गाड़ी संख्या 06805/06806 रायपुर-ताड़ोकी-रायपुर तीजा फेस्टिवल फास्ट मेमू की समय सारिणी-
👉 गाड़ी संख्या 06805 रायपुर-ताड़ोकी तीजा फेस्टिवल फास्ट मेमू रायपुर से दिनाँक 25 व 29 अगस्त 2025 को 06.00 बजे रवाना होगी । कुम्हारी आगमन 06.11 बजे, प्रस्थान 06.13 बजे, भिलाई आगमन 06.27 बजे, प्रस्थान 06.29 बजे, भिलाई पावर हाउस आगमन 06.33 बजे, प्रस्थान 06.35 बजे, दुर्ग आगमन 06.50 बजे, प्रस्थान 07.00 बजे, मरोदा आगमन 07.11 बजे, प्रस्थान 07.21 बजे, पउवारा हॉल्ट आगमन 07.28 बजे, प्रस्थान 07.29 बजे, रिसमा आगमन 07.40 बजे, प्रस्थान 07.41 बजे, गुंडरदेही आगमन 07.51 बजे, प्रस्थान 07.52 बजे, सिकोसा आगमन 08.00 बजे, प्रस्थान 08.01 बजे, लाटाबोर आगमन 08.08 बजे, प्रस्थान 08.09 बजे, बालोद आगमन 08.18 बजे, प्रस्थान 08.19 बजे, भैसबोध आगमन 08.27 बजे, प्रस्थान 08.28 बजे, कुसुमकसा आगमन 08.35 बजे, प्रस्थान 08.36 बजे, दल्लीराजहरा आगमन 08.50 बजे, प्रस्थान 08.55 बजे, सलहइटोला आगमन 09.05 बजे, प्रस्थान 09.06 बजे, गुदुम आगमन 09.14 बजे, प्रस्थान 09.15 बजे, भानुप्रतापपुर आगमन 09.29 बजे, प्रस्थान 09.31 बजे, केंवटी आगमन 09.38 बजे, प्रस्थान 09.39 बजे, अंतागढ आगमन 09.52 बजे, प्रस्थान 09.54 बजे होते हुये 10.15 बजे ताड़ोकी स्टेशन पहुंचेगी |
👉 इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06806 ताड़ोकी-रायपुर तीजा फेस्टिवल फास्ट मेमू ताड़ोकी से दिनाँक 25 व 29 अगस्त 2025 को 12.00 बजे रवाना होगी । अंतागढ आगमन 12.14 बजे, प्रस्थान 12.16 बजे, केंवटी आगमन 12.29 बजे, प्रस्थान 12.30 बजे, भानुप्रतापपुर आगमन 12.37 बजे, प्रस्थान 12.39 बजे, गुदुम आगमन 12.53 बजे, प्रस्थान 12.54 बजे, सलहइटोला आगमन 13.02 बजे, प्रस्थान 13.03 बजे, दल्लीराजहरा आगमन 13.13 बजे, प्रस्थान 13.18 बजे, कुसुमकसा आगमन 13.24 बजे, प्रस्थान 13.25 बजे, भैसबोध आगमन 13.32 बजे, प्रस्थान 13.33 बजे, बालोद आगमन 13.41 बजे, प्रस्थान 13.43 बजे, लाटाबोर आगमन 13.52 बजे, प्रस्थान 13.53 बजे, सिकोसा आगमन 14.00 बजे, प्रस्थान 14.01 बजे, गुंडरदेही आगमन 14.09 बजे, प्रस्थान 14.10 बजे, रिसमा आगमन 14.20 बजे, प्रस्थान 14.21 बजे, पउवारा हॉल्ट आगमन 14.26 बजे, प्रस्थान 14.27 बजे, मरोदा आगमन 14.37 बजे, प्रस्थान 14.47 बजे, दुर्ग आगमन 15.05 बजे, प्रस्थान 15.15 बजे, भिलाई पावर हाउस आगमन 15.26 बजे, प्रस्थान 15.28 बजे, भिलाई आगमन 15.33 बजे, प्रस्थान 15.35 बजे, कुम्हारी आगमन 15.45 बजे, प्रस्थान 15.47 बजे होते हुये 16.25 बजे रायपुर स्टेशन पहुंचेगी |