छत्तीसगढ़

79वें स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त 2025) की संध्या पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा बैंड डिस्प्ले का आयोजनl

79वें स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त 2025) की संध्या पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा बैंड डिस्प्ले का आयोजनl

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट/ 15 अगस्त 2025/79वें स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के बैंड दल द्वारा एक भव्य बैंड डिस्प्ले का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शाम 17:30 से 18:30 बजे तक ऐतिहासिक बिलासपुर रेलवे स्टेशन के वीआईपी गेट नंबर-2 के सामने संपन्न हुआ।

रेलवे सुरक्षा बल के बैंड मास्टर टी.आर. यादव के नेतृत्व में बैंड टीम के अन्य सदस्यों ने अनेक देशभक्ति धुनों की प्रस्तुति दी, जिनमें प्रमुख रूप से दिल दिया है जान भी देंगे, ऐ वतन ऐ वतन हमको तेरी कसम, कदम-कदम बढ़ाये जा, ऐ मेरे वतन के लोगो, आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झांकी हिंदुस्तान की, ये देश है वीर जवानों का, सारे जहाँ से अच्छा और राष्ट्रगान शामिल थे। इन धुनों के माध्यम से पूरे वातावरण में राष्ट्रभक्ति का अद्वितीय उल्लास व्याप्त हो गया।

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों, शासकीय कर्मचारियों, रेलकर्मियों, पुलिस बल के सदस्यों एवं उपस्थित जनसमूह में देशभक्ति, सामाजिक एकता एवं राष्ट्र गौरव की भावना को प्रोत्साहित करना था।

कार्यक्रम में रेलवे सुरक्षा बल, रेलकर्मी एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने इस देशभक्ति से ओत-प्रोत संध्या का भरपूर आनंद लिया और पूरा स्टेशन परिसर राष्ट्रप्रेम के रंग में रंग गया।

उल्लेखनीय है कि आज के दिन ऐसे बैंड डिस्प्ले आयोजन पूरे देश में सशस्त्र बलों एवं राज्य पुलिस बलों द्वारा विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button