छत्तीसगढ़

छात्र जागरूकता अभियान आत्मनंद स्कूल मस्तुरी जिला बिलासपुर

छात्र जागरूकता अभियान आत्मनंद स्कूल मस्तुरी जिला बिलासपुर

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
आत्मानंद स्कूल मस्तुरी में छात्र जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें माननीया श्रीमति सविता सिंह ठाकुर न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदया प्रथम श्रेणी बिलासपुर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मस्तुरी एल.सी मोहले व थाना प्रभारी मस्तुरी निरीक्षक हरिशचन्द्र टाण्डेकर, आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य जयप्रकाश ओझा एवं सहायक नोडल अधिकारी श्री सतन देव जोगी आरटीओ बिलासपुर के अधिकारी एवं स्कूल शिक्षक एवं छात्र-छात्राये उपस्थित रहे जिनके द्वारा छात्र जागरूकता अभियान के तहत यातायात की पाठशाला में ट्राफिक नियमो का पालन करने, बिना लायसेंस तथा बिना हेलमेट वाहन नही चलाने एवं लायसेंस संबंधी नियमो के बारे में बताते हुए नाबालिक बच्चो को गाडी न चलाने की समझाईस दी गई। महिला एवं बाल अपराध के बारे में बताये हुए नाबालिक बच्चो को अपराध से दूर रहने एवं अपराध संबंधी कोई भी घटना होने पर अपने परिजन एवं शिक्षक अथवा किसी भी विश्वास पात्र व्यक्ति को बताने की समझाईस दी गई, साइबर अपराध संबंधी ठगी के बारे में बताया हुए अनजान व्यक्ति को बैंक पासवर्ड, बैंक अकाउट डिटेल तथा ओटीपी न देने की जानकारी दी गई। इस प्रकार बच्चो को नशा से मुक्त रहने संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि बच्चे नाबलिक उम्र में ही शराब, गांजा, नशीली दवाये, इक्जेशन का सेवन कर अपराध में संलिप्त हो जाते है इस कारण सभी बच्चे नशे से दूर रहे क्योकि बच्चे हमारे कल के भविष्य है कहते हुए विस्तृत जानकारी दी गई, चेतना सियान के संबंध में बताते हुए बुर्जुग एवं वरिष्ठजनों के देखभाल एवं सम्मान करने एवं चेतना पर्यावरण के बारे में बताते हुए अपने आसपास पौधा रोपड़ कर उसका देखभाल करने की जानकारी दी गई।

Related Articles

Back to top button