केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू ने छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ की आमसभा में की शिरकत, सामाजिक एकता और सेवा भाव को बताया समाज की शक्ति।

केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू ने छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ की आमसभा में की शिरकत, सामाजिक एकता और सेवा भाव को बताया समाज की शक्ति।
केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने आज छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ द्वारा आयोजित आमसभा में सहभागिता कर समाज के बंधुओं से आत्मीय भेंट व संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने समाज की एकजुटता और सहभागिता को उसकी सबसे बड़ी ताकत बताते हुए कहा कि साहू समाज ने सदैव सामाजिक एकता, सद्भाव और सेवा के मूल्यों को अपनाकर समाज को सकारात्मक दिशा दी है।
तोखन साहू ने कहा कि साहू समाज की जागरूकता, संगठन क्षमता और सेवा भावना प्रेरणादायक है और समाज के उत्थान के लिए निरंतर योगदान देता रहा है।
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव सियाराम साहू, रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू सहित साहू समाज के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।