बेटी शिक्षा, भागवत, भक्ति, गुरु वंदन : केंद्रीय मंत्री तोखन साहू का बहुआयामी संसदीय क्षेत्र का दौरा।

बेटी शिक्षा, भागवत, भक्ति, गुरु वंदन : केंद्रीय मंत्री तोखन साहू का बहुआयामी संसदीय क्षेत्र का दौरा।
केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तथा बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद तोखन साहू ने आज छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, तखतपुर, लोरमी और कोटा विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित विविध कार्यक्रमों में भाग लेकर जनसेवा, शिक्षा, संस्कृति और संवेदना के सरोकारों को समर्पित एक व्यस्त दिवस बिताया।
जनसमस्याओं का समाधान ही सेवा का मूल मंत्र: बिलासपुर कार्यालय में जनसंपर्क कार्यक्रम
प्रवास की शुरुआत में मंत्री श्री साहू ने बिलासपुर स्थित अपने संसदीय कार्यालय में जनसमस्याओं के त्वरित समाधान हेतु जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किया।
इस दौरान क्षेत्र के नागरिकों ने आवास योजना, पेंशन, स्वास्थ्य सेवा, सड़क निर्माण, राशन कार्ड और पीएम आवास योजना से संबंधित समस्याएं साझा कीं।
मंत्री श्री साहू ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण हेतु निर्देश दिए उन्होंने कहा कि”जनता से सीधा संवाद लोकतंत्र की आत्मा है। यह सेवा का अवसर है, कर्तव्य नहीं।
‘बेटी पढ़ाओ’ की प्रेरणा बनी तखतपुर की कन्याशाला
तखतपुर के कन्याशाला में आयोजित प्रवेशोत्सव में मंत्री श्री साहू ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया।
उन्होंने नवप्रवेशित छात्राओं को स्कूल बैग, स्टेशनरी किट और प्रेरणासूचक संदेश देकर नए शैक्षणिक सत्र की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर विधायक धर्मजीत सिंह भी उपस्थित रहे।
श्री साहू ने कहा कि बेटियों की शिक्षा परिवार की नहीं, राष्ट्र की नींव है। हम ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ जैसे अभियानों से इसे और मजबूत कर रहे हैं।”
श्रीमद्भागवत कथा में श्रद्धा से सहभागिता
विजयपुर ग्राम (तखतपुर) में प्यारेलाल साहू के निवास पर आयोजित वार्षिक श्राद्ध एवं श्रीमद्भागवत कथा कार्यक्रम में मंत्री श्री साहू ने भाग लिया।
श्रद्धा और आस्था से पूजन में शामिल होकर उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों से सामाजिक एकता और नैतिक मूल्यों को बल मिलता है। ये हमारी सांस्कृतिक विरासत की अमूल्य निधि हैं।”
शोक-संवेदना में सहभागी: ग्राम मसनी में श्रद्धांजलि अर्पण
लोरमी विधानसभा के ग्राम मसनी में कृष्णा साहू के पिता स्व. वेदराम साहू के निधन पर मंत्री श्री साहू ने निवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक-संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।
उन्होंने कहा कि ” अपने को खोना सबसे बड़ी पीड़ा है, पर समाज और मित्रों का साथ इस दुख को सहने की शक्ति देता है।”
गुरु पूर्णिमा समारोह: श्रद्धा, परंपरा और ज्ञान की वंदना
कोटा विधानसभा के ग्राम बेलगाम में आयोजित गुरु पूर्णिमा समारोह में मंत्री श्री साहू ने सहभागिता की।
उन्होंने गुरु-शिष्य परंपरा को नमन करते हुए श्रद्धेय शिवानंद महाराज, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मोहित जायसवाल और अनेक श्रद्धालुओं की उपस्थिति में कहा कि “गुरु जीवन के दीपक हैं, जिनके ज्ञान से ही जीवन में दिशा मिलती है। भारतीय संस्कृति में गुरु को ईश्वर से भी ऊपर स्थान दिया गया है।”