Uncategorized

मुंबई में भारी बारिश के बाद बजरा बहकर तट पर फंसा

मुंबई, 28 मई (भाषा) मुंबई में तटीय सड़क परियोजना के काम के लिए इस्तेमाल किया जा रहा एक बजरा भारी बारिश के कारण बह गया और शहर के माहिम तट के पास कीचड़ में फंस गया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि उच्च ज्वार के दौरान बजरे को कीचड़ से निकालने की कोशिश की जा रही है। बजरा पानी में निर्माण कार्य के दौरान मंच के तौर पर इस्तेमाल होता है।

एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को मुंबई में भारी बारिश हुई, जिसके कारण उसी रात बजरा बहने लगा।

उन्होंने बताया कि लहरों पर तैरता हुआ बजरा माहिम तट पर हिंदुजा अस्पताल के पास कीचड़ में फंस गया।

अधिकारी ने बताया कि विशेषज्ञों की मदद से बजरे को कीचड़ से निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

मुंबई के कई हिस्सों में सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश से , खास तौर पर दक्षिण मुंबई में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

भाषा धीरज मनीषा

मनीषा

Related Articles

Back to top button