Devar Bhabhi Love Story: पति ने पूरी की पत्नी की मुराद, भरी पंचायत तीन बच्चों की मां को सौंपा प्रेमी के हाथ, कहा- जी ले अपनी जिंदगी


नई दिल्ली: Devar Bhabhi Love Story कहते हैं, प्यार अंधा होता है। जब किसी से दिल लग जाता है, तो सामने वाला कौन है, किस जाति या धर्म से है, या समाज उसके बारे में क्या कहेगा। इन बातों का कोई मतलब नहीं रह जाता। ऐसे कई किस्से रोज़ सामने आते हैं, जहाँ लोग सिर्फ दिल की सुनते हैं और समाज की बनाई सीमाओं को पार कर जाते हैं। इस बात का जीता-जागता उदाहरण हाल में उत्तर प्रदेश से सामने आया है। जहां एक महिला को अपने ही देवर से प्यार हो गया। बताया जा रहा है कि देवर भी शादीशुदा है।
Devar Bhabhi Love Story मिली जानकारी के अनुसार, घटना लखीमपुर खीरी जिले के घानसन क्षेत्र का है। दरअसल, झारखंड की रहने वाली एक महिला की शादी इलाके के एक गांव के युवक के साथ 18 साल पहले हुई थी। बताया जा रहा है कि महिला तीन बच्चों की मां है। इसी बीच पति के ताऊ के बेटे से महिला का प्रेम प्रसंग शुरू हुआ। दोनों एक दूसरे के करीब आने लगे। इस बात की जानकारी जब महिला के पति को लगा तो दोनों को कई बार समझाए। लेकिन पत्नी अपने पति की बात सुनने को राजी नहीं हुई। जिससे परेशान होकर युवक ने गांव में ही पंचायत करवाई। जिसके बाद भी दोनों मानने को तैयार नहीं हुए।
जिसके बाद बात भी नहीं मानी। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले महिला की 18 साल की बेटी की शादी थी, इस दौरान भी वो काफी हंगामा मचाया। जिसके बाद पति ने फैसला लिया और गांव में ही पंचायत बुलाई और पंचायत के सामने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी व अपने ताऊ के बेटे को पकड़ा दिया और शादी कर साथ रहने को कहा। वहीं प्रेमी भी भरे पंचायत में महिला को अपना लिया और साथ में रखने का फैसला लिया। प्रेमी ने कहा कि मैं इसे साथ नहीं रख सकूंगा क्योंकि मेरी पत्नी नाराज होकर बच्चों को लेकर मायके चली गई है।


