छत्तीसगढ़

राष्ट्रभक्ति के रंग में रंगे दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स !

राष्ट्रभक्ति के रंग में रंगे दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स !

बिलासपुर – 26 मई 2025 देशभक्ति और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना से ओत-प्रोत, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR), भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, बिलासपुर मंडल द्वारा दिनांक 25 मई 2025 को ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत एक भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। वीर आज़ाद ग्रुप एवं एमएलबी ओपन ग्रुप (SECR/BS&G/BSP) के सदस्यों द्वारा आयोजित इस रैली में स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स एवं समर्पित प्रशिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में मार्च करते हुए प्रतिभागियों ने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लहराया और "वंदे मातरम्" व "भारत माता की जय" जैसे जोशीले नारों से माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। इस रैली की विशेष झलक भारत की महिला सैनिकों को समर्पित स्मृति सम्मान रहा। उनके त्याग और बलिदान को स्मरण करते हुए, प्रतिभागियों ने प्रेरणादायक नारे लगाए, जिससे समाज में जागरूकता फैले और महिलाओं के योगदान को सम्मान मिले। स्थानीय निवासियों ने रैली का गर्मजोशी से स्वागत किया और युवाओं की ऊर्जा व देशभक्ति की सराहना की। रैली के समापन पर सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय मूल्यों और सामाजिक चेतना को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया। इस आयोजन का सफल संचालन श्री अनुराग कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं जिला आयुक्त (स्काउट्स), तथा श्रीमती नेहा सिंह, जिला आयुक्त (गाइड्स), के मार्गदर्शन में हुआ। आयोजन की रूपरेखा एवं समन्वय श्री दिलीप कुमार स्वैन, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट्स), और श्रीमती जी. ज्योति देव, जिला संगठन आयुक्त (गाइड्स), द्वारा किया गया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अनुराग कुमार सिंह ने बताया कि यह तिरंगा रैली न केवल स्काउट और गाइड के मूल्यों को जीवंत करती है, बल्कि यह भी सिद्ध करती है कि सेवा, एकता और राष्ट्रभक्ति की भावना आज की युवा पीढ़ी में सशक्त रूप से विद्यमान है।

Related Articles

Back to top button