छत्तीसगढ़
नई नगर पालिका अध्यक्ष सहित नवनिर्वाचित पार्षदगणों ने दिलचस्पी के साथ सुना लोकवाणी कार्यक्रम
नई नगर पालिका अध्यक्ष सहित नवनिर्वाचित पार्षदगणों ने दिलचस्पी के साथ सुना लोकवाणी कार्यक्रम
नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की छटवीं मासिक रेडियो वार्ता को नई नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी के साथ नवनिर्वाचित पार्षदगणों ने दिलचस्पी के साथ सुनी। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रेम कुमार पटेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री दिनेश कुमार नाग, संगठन पदाधिकारी और गणमान्य नागरिक ने भी सुनी। कार्यक्रम का नगर पालिका परिषद के सामुदायिक भवन में आयोजित था।
मुख्यमंत्री ने अपनी छटवीं रेडियो वार्ता में सरकार की एक साल की उपलब्धियों का बेहतर ढंग से ब्यौरा दिया। उन्होंने 12 महीने में किये गये विभिन्न जनहितकारी कामों, योजनाओं के क्रियान्वयन की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने प्रदेश के सभी श्रोताओं को छत्तीसगढ़ी में नये साल की शुभकामनाएं दी। उन्होंने प्रदेश के ग्रामीणों, किसानों और अनूसूचित जाति और अन्य कमजोर वर्गों को एक साल में जोड़ने में सफल हुए, इस बात का जिक्र किया। नई नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मांझी ने अपनी त्वरित प्रतिक्रिया में सरकार द्वारा आदिवासियों के आर्थिक, सामाजिक उत्थान के लिए किये गये कार्यों के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में और भी बेहतर काम किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्र की साफ-सफाई और जनता को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100