Uncategorized
UP IPS Transfer List: भारत-पाक तनाव के बीच बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले, जानें किसे-कहां मिली नई पदस्थापना

UP IPS Transfer List: लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रविवार को 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। सबसे बड़ा फेरबदल प्रयागराज में हुआ है, जहां पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा को हटाकर जोगेंदर कुमार को नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है, तो वहीं तरुण गाबा को अब लखनऊ रेंज का नया पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) बनाया गया है। ट्रांसफर लिस्ट में कई अन्य जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों के नाम भी शामिल हैं। प्रशासनिक स्तर पर इन बदलावों को कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है। देखें पूरी सूची..
Read More: Aaj ka Mausam: अरब सागर की नमी ने प्रदेश में बदला मौसम, आज गरज-चमक के साथ कई जिलों में होगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
- आशुतोष कुमार को एडिशनल पुलिस कमिश्नर, कानपुर और उपेंद्र अग्रवाल को आईजी पीएसी, लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है।
- हरीश चंद्र, अपर पुलिस आयुक्त, कानपुर कमिश्नरेट को पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र पुलिस उपमहानिरीक्षक का प्रभार सौंपा गया है।
- कानपुर कमिश्नरेट के नए अपर पुलिस आयुक्त पद पर आशुतोष कुमार को नियुक्त किया गया है।
- आगरा कमिश्नरेट के नए एडिशनल पुलिस कमिश्नर अब राम बदन सिंह होंगे, जो पहले पुलिस उपाययुक्त, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
- संजीव त्यागी को पुलिस उपमहानिरीक्षक, करागार प्रशासन एवं सुधार, यूपी लखनऊ पद पर तैनात किया गया है।
- पुलिस उपमहानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र लखनऊ पद पर की गए स्थानांतरण को निरस्त करते हुए।
- उपेंद्र कुमार अग्रवाल को पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय लखनऊ पद पर नियुक्त किया गया है।
- प्रदीप गुप्ता, पुलिस उपमहानिरीक्षक दूरसंचार लखनऊ को स्थानांतरित कर के पुलिस उपमहानिरीक्षक, कारागार प्रशासन एवं सुधार लखनऊ के पद पर नियुक्त किया गया।
- हेमंत कुटियाल को पुलिस उपमहानिरीक्षक एसएसएफ उत्तर प्रदेश लखनऊ के पद पर नियुक्त किया गया है।
- रमेश प्रसाद गुप्ता, पुलिस अधीक्षक लॉजिस्टिक को स्थानांतरित करके सेनानायक 24वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद के पद पर भेजा गया है।
- अमित कुमार-II, सेनानायक 24वीं वाहिनी, पीएसी मुरादाबाद को स्थानांतरित करके सेनानायक 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ पद पर भेजा गया है।