Week 17 TRP Ratings: ‘अनुपमा’ को आगे बढ़ने नहीं दे रही ‘उड़ने की आशा’, टीआरपी पर लगातार कर रही टॉप, यहां देखें इस हफ्ते की रेटिंग्स


Week 17 TRP Ratings: बार्क इंडिया ने 17वें हफ्ते की TRP रेटिंग्स जारी कर दी है। इस हफ्ते भी IPL के चलते टीवी सीरियलों रेटिंग में गिरावट आई है। हालांकि, इस बार भी ‘उड़ने की आशा’ टॉप 1 पर है। दर्शकों को इन दिनों सीरियल में आ रहे ट्विस्ट खूब पसंद आ रहे हैं। यहीं वजह है कि बीते 3 हफ्ते से ये नंबर 1 पर बना हुआ है। तो वहीं, अनुपमा की स्टोरी कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही है। आइए जानते हैं कि, 17वें हफ्ते में किस सीरियल ने कितनी रेटिंस हासिल की है।
Read More: Colonel Sophia Qureshi Photos: “शाबाश सोफिया”.. चित्रकार ने कोयले से दीवार पर बनाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की नायिका की तस्वीर
Week 17 TRP Ratings List
17वें हफ्ते में सबसे आगे ‘उड़ने की आशा’ है, जिसने टॉप 1 में जगह बनाई है। ‘अनुपमा’ ने दूसरे नंबर पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी, जबकि ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने तीसरे नंबर पर जोरदार वापसी की, साथ ही अपने स्लॉट लीडरशिप को फिर से हासिल किया। इधर, ‘जादू तेरी नज़र’ ने चौथा स्थान हासिल किया, जबकि ‘लक्ष्मी का सफ़र’ पांचवें स्थान पर आ गई है। ‘मंगल लक्ष्मी’ छठे स्थान पर, ‘एडवोकेट अंजलि अवस्थी’ सातवें स्थान पर रहीं। तो वहीं, भारतीय कॉमेडी का मुख्य केंद्र, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ आठवें नंबर पर बना हुआ है। ‘झनक’ ने नौवें और ‘लाफ्टर शेफ़्स’ ने शीर्ष दस में जगह बनाई।
Read More: Pakistani Actress on Operation Sindoor: ‘सीरियसली कायरतापूर्ण!!! अल्लाह हमारे देश की..’ भारत के खिलाफ पाकिस्तानी हस्तियों ने उगला जहर
बात करें 11 वें से 20वें नंबर तक की तो ‘वसुधा’ मामूली गिरावट के साथ 11वें स्थान पर है, जबकि ‘जाने अनजाने हम मिले’ 12वें स्थान पर है। ‘मन्नत’ 13वें स्थान पर और ‘गुम है किसी के प्यार में’ 14वें स्थान पर है। ‘शिव शक्ति’ में गिरावट आई है और यह 15वें स्थान पर है। जागृति (16), राम भवन (17), कुमकुम भाग्य (18), परिणीति (19) और भाग्य लक्ष्मी (20) पर हैं।



