Harda ITI College Viral Video: युवाओं पर सिर चढ़कर बोल रहा रील का नशा, बंदूक की नोक पर क्लास रूम में बनाया वीडियो, वायरल होते ही मचा बवाल

हरदा। Harda ITI College Viral Video: इन दिनों युवाओं पर रील बनाने का नशा कुछ ज्यादा ही चढ़ रहा है। मंदिर, स्कूल, कॉलेज किसी भी स्थान को नहीं छोड़ा जा रहा। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें शहर के आईटीआई कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों ने क्लास रूम में ही रील बना डाली जिसमें एक छात्र की कमर में टंगी बंदूक साफ दिख रही। इसके बाद दूसरे वीडियो में अन्य छात्र दूसरे को पीटने के लिए क्लास रूम के अंदर जाते हैं जिनके हाथों में डंडे बेल्ट दिखाई दे रहे हैं। साथ ही एक वीडियो में एक छात्र दूसरे के ऊपर बंदूक ताने दिख रहा है।
Read More: Bore-Basi Divas: छत्तीसगढ़ में मनाई गई बोरे-बासी दिवस, जानें क्या है इसकी खासियत
बता दें कि, यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में आपत्ति जताते हुए आईटीआई कॉलेज के प्राचार्य को एक पत्र लिखकर छात्रों पर उचित कार्रवाई की मांग की है। इधर आईटीआई कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य शरद कुमार मालवीय का कहना है कि, रील बनाने वाले सभी 13 छात्रों के माता पिता को कॉलेज बुलवाया गया था सभी को एक नोटिस जारी किया गया है।
Harda ITI College Viral Video: प्राचार्य ने बताया कि, जारी किए गए नोटिस में लिखा गया है कि, यदि उनका बेटा इस प्रकार की रील बनाता है तो बिना उनको सूचना दिए उनका नाम काट दिया जाएगा। एक साल पहले भी कॉलेज के बाहर कुछ छात्रों द्वारा रील बनाई गई थी जिनके नाम हमने निरस्त कर दिए थे। यह रील उन्होंने लंच टाइम में बनाई थी, इसलिए किसी टीचर को पता नहीं थी।