Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कई देशों ने जताया दुख, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कही ये बड़ी बात

नई दिल्ली: Pahalgam Terror Attack जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों के एक ग्रुप पर हमला कर दिया। इस हमले में अब तक 20 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है। जिसमें 16 लोगों की पहचान हो चुकी है। वहीं अभी भी 10 लोग घायल है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा दुनिया भर के नेताओं ने की है। घटना को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति ने भी दुख जताया है।
अमेरिका भारत के साथ खड़ा हैः डोनाल्ड ट्रंप
Pahalgam Terror Attack अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहलगाम आतंकवादी हमले ने कड़ी निंदा की है। डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा, “कश्मीर से बहुत परेशान करने वाली खबर आई है। आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ अमेरिका मजबूती से खड़ा है। हम मारे गए लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी और भारत के अविश्वसनीय लोगों को हमारा पूरा समर्थन और गहरी सहानुभूति है। हमारी संवेदनाएँ आप सभी के साथ हैं!”
पुतिन ने पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू को लिखा शोक संदेश
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। रूस दूतावास ने राष्ट्रपति पुतिन के हवाले से लिखा- कृपया पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के दुखद परिणामों पर अपनी संवेदनाएं स्वीकार करें, जिसके शिकार नागरिक थे – कई देशों के नागरिक। इस क्रूर अपराध का कोई औचित्य नहीं है। हम उम्मीद करते हैं कि इसके जिम्मेदारों और अपराधियों को उचित सजा मिलेगी। मैं आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों से लड़ने में भारतीय भागीदारों के साथ सहयोग बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराना चाहूंगा। कृपया मृतकों के निकट और प्रियजनों के प्रति अपनी सहानुभूति और समर्थन व्यक्त करें, साथ ही सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करें।’