नगर पालिका तखतपुर द्वारा नाली से कचरा निकाल कर उसे उठाना भूल जाती है यदि नगर पालिका के द्वारा 23 अप्रैल तक यदि कचरा नहीं उठाया था तब नाली के सारे कचरे को उठाकर नगर पालिका में फेंकने की बात पार्षद कोमल ठाकुर ने कही है

नगर पालिका तखतपुर द्वारा नाली से कचरा निकाल कर उसे उठाना भूल जाती है यदि नगर पालिका के द्वारा 23 अप्रैल तक यदि कचरा नहीं उठाया था तब नाली के सारे कचरे को उठाकर नगर पालिका में फेंकने की बात पार्षद कोमल ठाकुर ने कही है
नगर पालिका के द्वारा जो कर्मचारी लगाया गया है जब से लगाया गया है वार्ड क्रमांक 3 में वह दिखा नहीं है उसे तत्काल नगर पालिका से बाहर करें दूसरे कर्मचारियों को नियुक्त करें साथ ही कचरा निकालने के बाद कई हफ्तों तक वार्ड में पड़ा रहता है जो पुन नाली में गिर जाता है और नाली फिर जाम हो जाता है वार्ड के लोग नगर पालिका के खराब व्यवस्था से परेशान है
मुख्य नगर पालिका अधिकारी को संबोधित करते हुए पार्षद कोमल सिंह ठाकुर ने कहां है कि कल की डेट 23 अप्रेल तक में नाली का कचरा नहीं उठाया गया तो मोहल्ले वासियों के द्वारा कचरा उठाकर नगर पालिका में उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसके संपूर्ण जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन की होगी
एक और उपमुख्यमंत्री यह कह रहे हैं कि नगर पालिका का सीएमो प्रतिदिन सुबह उठकर नगर की साफ सफाई व्यवस्था को देखें वहीं दूसरी ओर नगर में नालियों से कचरा नहीं उठने ,पानी की व्यवस्था न होने ,सड़क धूल भरी होने की शिकायत आम हो गई है