#SarkaOnIBC24: ‘वक्फ कानून’..बंगाल में पलायन! आखिर बीजेपी क्यों कर रही राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग? देखें पूरा वीडियो

नई दिल्ली: #SarkaOnIBC24 वक्फ संशोधन कानून पर केंद्र सरकार ने अमल भी शुरू कर दिया है, लेकिन इसका विरोध भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में इसके चलते हालात इतने तनावपूर्ण है कि नौबत हिंदुओं के पलायन तक जा पहुंचीं है।
#SarkaOnIBC24 वक्फ कानून के विरोध में बंगाल में भड़की आग बुझने का नाम नहीं ले रही हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि मुर्शिदाबाद के मुस्लिम बहुल इलाकों से बड़ी संख्या में हिंदू परिवार पलायन कर गए हैं और जो बचे हैं वो शरणार्थी शिविर में रहने को मजबूर हैं। बंगाल के मुर्शिदाबाद में 11 अप्रैल को जुमे की नमाज के बाद जमकर बवाल मचा था। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें कई युवा पथराव करते नजर आ रहे हैं। हिंसा और आगजनी में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। जिसके बाद दहशत में आए सैकड़ों हिंदू परिवार अपना घर छोड़ चुके हैं। हिंसाग्रस्त इलाकों में धारा 163 लागू है, इंटरनेट भी बैन है।
मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा पर सियासत भी तेज है। बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग की, तो TMC हिंसा के पीछे बीजेपी की साजिश बता रही है। मुर्शिदाबाद में हिंसा और हिंदुओं के पलायन पर बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हिंदू डरे हुए हैं वक्फ बिल के कानून बनने के बाद यूं तो कई राज्यों में नाराजगी और विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट में भी इसके खिलाफ लडाई लड़ी जा रही है, लेकिन जिस तरह से हिंसा और हिंदुओं के पलायन की घटना बंगाल में सामने आई है, ममता सरकार पर चौतरफा हमले हो रहे हैं।