Uncategorized

Cyber ​​Fraud Exposed from Fake Apps: क्या आपने भी डाउनलोड किया है ये फर्जी ऐप? दुबई से चल रहा था ठगी का इंटरनेशनल रैकेट, छत्तीसगढ़ के 7 मास्टरमाइंड गिरफ्तार

Cyber ​​Fraud Exposed from Fake Apps | Image Source | IBC24

राउरकेला: Cyber ​​Fraud Exposed from Fake Apps: ओडिशा के राउरकेला साइबर थाना पुलिस ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने राउरकेला के सिविल टाउनशिप, बसंत कॉलोनी समेत छत्तीसगढ़ के रायपुर और कई अन्य जिलों में एक साथ छापेमारी की और इस गैंग को पकड़ा।

Read More : Allahabad High Court on Rape Case: “पीड़िता ने खुद मुसीबत को न्योता दिया” रेप के आरोपी को जमानत देते हुए हाईकोर्ट ने कह दी ये बड़ी बात

ट्रेड नाउ फर्जी ऐप से करते थे ठगी

Cyber ​​Fraud Exposed from Fake Apps: गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये लोग ‘ट्रेड नाउ’ नामक एक फर्जी मोबाइल एप के जरिए निवेश के नाम पर लोगों को झांसे में लेते और फिर उनसे ठगी करते थे। इस एप के जरिए देश और विदेश में हजारों लोगों को निशाना बनाया गया।

Read More : Bilaspur Railway Station News: टिकट के लिए दर-दर भटक रहे यात्री.. बिलासपुर रेलवे स्टेशन में बदइंतज़ामी का आलम, यात्रियों ने कह दी ये बड़ी बात

करोड़ों का लेन-देन, 23 बैंक खाते सीज़

Cyber ​​Fraud Exposed from Fake Apps: पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में साइबर ठगी से संबंधित सामान जिसमे 68 फर्जी सिम कार्ड, 19 एटीएम कार्ड, 31 मोबाइल फोन, 5 लैपटॉप, 1 कार और 1 स्कूटी बरामद किया है। गिरोह के पास से 1 करोड़ 41 लाख रुपये की राशि वाले 23 बैंक खातों को सीज़ किया गया है। वहीं 176 अन्य बैंक खातों की जांच की जा रही है। कई खाता संचालक प्रतिदिन 50 लाख रुपये से अधिक का लेन-देन करते थे।

मास्टरमाइंड दुबई से करता था ऑपरेशन

Cyber ​​Fraud Exposed from Fake Apps: सबसे बड़ा खुलासा यह हुआ कि इस साइबर रैकेट का मास्टरमाइंड किशन अग्रवाल दुबई में बैठकर पूरे गिरोह को ऑपरेट कर रहा था। राउरकेला पुलिस ने उसे छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित मोवा इलाके की अवनी ग्रीन सोसाइटी से गिरफ्तार किया।

Read More : Police Constable Arrested with Illegal Opium: अवैध अफीम के साथ पुलिस कांस्टेबल गिरफ्तार! रोडवेज बस में ले जा रहा था 540 ग्राम अफीम, इस जिले में पोस्टेड है आरोपी

देशभर में फैला नेटवर्क, 27 मामलों से जुड़ा गिरोह

Cyber ​​Fraud Exposed from Fake Apps: भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C), गृह मंत्रालय के पोर्टल से पता चला है कि यह गिरोह देशभर में 27 अलग-अलग साइबर अपराध मामलों में संलिप्त है। इतना ही नहीं, यह नेटवर्क हवाला ऑपरेटरों के माध्यम से दक्षिण और पश्चिम एशियाई देशों तक अपना संगठित अपराध फैला चुका है।

Read More : Rajgarh Pind Daan News: 35 साल बाद लौटी मरी हुई मां! पिंडदान तक कर चुके थे परिजन, नागपुर में जिंदा मिली गीताबाई की चौंकाने वाली कहानी

गिरफ्तार 7 आरोपी छत्तीसगढ़ से

Cyber ​​Fraud Exposed from Fake Apps: इस साइबर गिरोह के 10 आरोपियों में से 7 आरोपी छत्तीसगढ़ के कुणाल अग्रवाल (रायपुर), गिरधारी सिंह (जशपुर), अजय कुमार (कोरबा), संदीप सोनी (बलौदाबाजार), सौमेंद्र सिंह राजपूत, दिनेश कुमार साहू (जांजगीर-चांपा), आशुतोष भारद्वाज (सारंगढ़) और अर्जुन सिंह (रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड) जिलों से हैं। राउरकेला के डीआईजी बृजेश राय और एसपी नितेश वाधवानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी और बताया कि पुलिस ने बेहद योजनाबद्ध तरीके से इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया।

Related Articles

Back to top button