खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
पाटन जामगांव आर और कुम्हली के बीच दो बसों की जबरदस्त भिड़ंत

पाटन – जामगांव आर और कुम्हली रोड के बीच दो बसों की भिड़ंत हो गयी है, घटना शाम के करीब 6 बजे की है, भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी की बस के परखच्चे उड़ गए, वही बस चालक बल्लू साहू निवासी नेवई की घटना स्थल पे मौत हो गयी है दूसरा गंभीर रूप से घायल है । वाहन पर बैठे यात्रियों 25 यात्रियों को भी चोट लगने की बात सामने आ रही है ।