Uncategorized

CG Congress Controversy : छत्तीसगढ़ कांग्रेस में अंदरूनी कलह जारी, विवाद सुलझाने कमेटी का दौरा आज, जांच के बाद पीसीसी को देंगे रिपोर्ट, जानें पूरा मामला

CG Congress Controversy | Image Source- IBC24 Archive

रायपुर : CG Congress Controversy : कांग्रेस में पिछले कुछ दिनों से चल रहा विवाद अब गंभीर मोड़ पर पहुंच गया है। इसी संदर्भ में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने इस विवाद की जांच के लिए एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी बिलासपुर का दौरा करेगी और पार्टी नेताओं के विरुद्ध की गई अनुशासनात्मक कार्रवाई की समीक्षा करेगी।

Read More : Global Investors Summit-2025: 25 फरवरी को GIS के समापन सत्र में शामिल होंगे अमित शाह, यहां देखें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

CG Congress Controversy : मामले की जांच के लिए वरिष्ठ नेता धनेंद्र साहू, अरुण वोरा और महेंद्र छाबड़ा को जिम्मेदारी सौंपी गई है।यह टीम बिलासपुर में स्थित पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेगी। जांच के बाद रिपोर्ट को प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के सामने प्रस्तुत किया जाएगा।

Read More : MP News: GIS-2025 के लिए सजकर तैयार हुई राजधानी.. सीएम ने किया लॉन्च किया ‘स्वागतम बड़ा’ वीडियो, सांस्कृतिक विरासत और पर्यटन की दिखी झलक

CG Congress Controversy : बिलासपुर जिला और शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के दौरान प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अभय नारायण राय, प्रदेश सचिव त्रिलोक श्रीवास, और प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव सीमा पांडेय पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। इसके अलावा, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। फैक्ट फाइंडिंग कमेटी इस पूरे मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) को सौंपेगी।

Related Articles

Back to top button