Uncategorized

Week 6 TRP Rating List 2025: इस सीरियल ने ‘अनुपमा’ के छुड़ाए छक्के… टीआरपी में निकली सबसे आगे, तारक मेहता ने भी टॉप 5 में ली जगह

Week 6 TRP Rating List 2025| Photo Credit: hotstar & sonyliv

Week 6 TRP Rating List 2025: साल 2025 के छठवें सप्ताह की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में स्टार प्लस के शो शामिल तो हैं, लेकिन इनके रेटिंग में गिरावट देखने को मिल रही है। बता दें कि, बार्क इंडिया हर सप्ताह टीआरपी लिस्ट जारी करता है, जिससे पता चलता है कि टीवी का कौन सा शो कितने पानी में है। इसी तरह 2025 के छठे हफ्ते की टीआरपी लिस्ट भी सामने आ चुकी है। इस सप्ताह सभी सीरियल्स की टीआरपी रेटिंग में बड़ा उल्ट-फेर देखने को मिला है। बता दें कि, टीवी का फेमस सीरियल ‘अनुपमा’ एक बार फिर नंबर 1 से नीचे आ गया है। वहीं, सब टीवी का सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा टॉप 5 में आ गया है। आइए जानते हैं इस हफ्ते के टॉप 10 टीवी सीरियल्स..

Read More: Harsha Richaria Kissed The Policeman: महाकुंभ की मशहूर साध्वी हर्षा रिछारिया ने पुलिसकर्मी को किया Kiss?, जानें सच 

Week 6 TRP Rating List 2025

नंबर 1 पर उड़ने की आशा

उड़ने की आशा ने अनुपमा को धूल चटाते हुए पहले स्थान पर कब्जा कर लिया है। जी हां, उड़ने की आशा की इस हफ्ते की टीआरपी 2.1 रिकॉर्ड की गई है। पिछले हफ्ते अनुपमा नंबर 1 पर था, लेकिन इस हफ्ते अनुपमा की टीआरपी में गिरावट देखने को मिली है।

अनुपमा TRP Rating

नंबर 1 से हटकर इस हफ्ते अनुपमा नंबर दो पर आ गया है। पिछले हफ्ते अनुपमा की टीआरपी 2.2 है जो इस हफ्ते 2 रिकॉर्ड की गई है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है TRP Rating

ये रिश्ता क्या कहलाता है पिछले हफ्ते की तरह ही इस हफ्ते भी तीसरे नंबर पर है। इसकी टीआरपी पिछले हफ्ते भी दो थी, इस हफ्ते भी ये रिश्ता क्या कहलाता है कि टीआरपी 2 है।

Read More: Sofia Ansari sexy video: ब्लैक बिकनी में सोफिया अंसारी ने शेयर किया बेहद हॉट सेक्सी वीडियो, पानी में लगा रही आग 

झनक TRP Rating

स्टार प्लस का सीरियल झनक पिछले हफ्ते की तरह ही इस हफ्ते भी नंबर चार पर है। पिछले हफ्ते झनक की टीआरपी 1.9 थी। वहीं, इस हफ्ते झनक की टीआरपी 1.8 रिकॉर्ड की गई है।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा TRP Rating

सब टीवी के सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीआरपी में बड़ी बढ़ते देखने को मिली है। पिछले हफ्ते तारक मेहता का उल्टा चश्मा नंबर आठ पर था। वहीं, इस हफ्ते ये सीरियल टॉप 5 में अपनी जगह बना पाने में कामयाब हुआ है। हालांकि, दोनों हफ्ते में इसकी टीआरपी 1.7 दर्ज की गई।

टॉप 10 में ये टीवी सीरियल (TOP 10 TRP Rating LIST)

नंबर 6 की बात करें तो इस हफ्ते 1.7 रेटिंग के साथ मंगल लक्ष्मी-लक्ष्मी का सफर नंबर 6 पर है। एडवोकेट अंजलि अवस्थी की रेटिंग 1.7 पर है। ये सीरियल सातवें नंबर पर है। कलर्स का सीरियल लाफ्टर शेफ टॉप 10 की लिस्ट में है। सीरियल की रेटिंग 1.7 है और ये 9वें नंबर पर है। वहीं, 10वें नंबर पर गुम है किसी के प्यार में है। इसकी टीआरपी 1.4 दर्ज की गई है।

Related Articles

Back to top button