Uncategorized

YouTuber Lakshya Chaudhary: रूस से लौटते ही यूट्यूबर पर जानलेवा हमला? दिल्ली एयरपोर्ट पर 7-8 लोगों ने किया कार का पीछा, देखें वीडियो

Deadly attack on YouTuber Lakshya Chaudhary | Phto Credit: @gharkekalesh

नई दिल्ली: Deadly attack on YouTuber Lakshya Chaudhary सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो कंटेंट के लिए मशहूर यूट्यूबर लक्ष्य चौधरी पर एक बड़ा हमला हुआ है। जानकारी के मुताबिक, लक्ष्य रूस से लौट रहे थे और जैसे ही वे एयरपोर्ट से अपने घर के रास्ते पर थे, उन पर हमला कर दिया गया। लक्ष्य चौधरी ने खुद एक वीडियो जारी कर इस हमले के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये हमला अचानक हुआ और इसके कारणों का खुलासा भी किया। हालांकि, उन्होंने वीडियो में पूरी जानकारी देने से बचते हुए यह जरूर कहा कि इस हमले के पीछे कुछ व्यक्तिगत वजहें हो सकती हैं।

Read More: Bharat Tex 2025 : कपड़ा मेला ‘भारत टेक्स 2025’ में शामिल होंगे पीएम मोदी, टेक्सटाइल इंडस्ट्री को मिलेगा नया आयाम, जानिए खास बातें 

लक्ष्य चौधरी का बड़ा खुलासा

Deadly attack on YouTuber Lakshya Chaudhary अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में, लक्ष्य चौधरी ने दावा किया कि रूस से उनकी फ्लाइट की डिटेल्स ट्रैक की जा रही थीं और उनकी गतिविधियों को लगातार मॉनिटर किया जा रहा था। 16 फरवरी की सुबह, जब उनकी फ्लाइट सुबह 4:30 बजे नई दिल्ली के टर्मिनल 2 पर लैंड हुई, तब उनका दोस्त स्कोर्पियो एन कार से उन्हें पिक करने आया। इसके बाद, गाड़ी चलाने की जिम्मेदारी उन्होंने खुद ली।

Read More: Petrol Diesel Price Latest News: सुबह-सुबह आम आदमी के लिए आई अच्छी खबर, इतने रुपए कम हो गए पेट्रोल-डीजल के दाम 

हालाँकि, रास्ते में, दो महिंद्रा थार और एक ईटियोस कार ने उनका पीछा किया, जिसमें कम से कम 7-8 लोग लाठी, हॉकी स्टिक और अन्य हथियारों से लैस थे। उनमें से, उन्होंने अमन बैसला और हर्ष विकल को पहचाना, जिन व्यक्तियों के बारे में उन्होंने हाल ही में YouTube पर रोस्टिंग वीडियो बनाए थे।

Read More: MP News: अवैध शराब बेच रहे लोगों की अब खैर नहीं! सीधे मंत्री जी तक पहुंचेगी शिकायत, जारी हुआ Whatsapp नंबर 

‘यह हत्या का प्रयास था’, लक्ष्य चौधरी का आरोप

चौधरी ने कहा, “उन्होंने जानबूझकर हमारी कार पर हमला किया। अगर हम सही समय पर तेजी से भाग नहीं जाते, तो वे हमें वहीं मार डालते।” उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपियों ने नोएडा तक उनका पीछा किया और उनके वाहन को कई बार टक्कर मारी।

Related Articles

Back to top button