Gwalior News: घर बैठे पैसे कमाने का झांसा देकर फौजी की बेटी से 44 लाख की ठगी, कर रही थी मेडिकल की पढ़ाई, जांच में जुटी पुलिस
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2025/02/Uploads_mahendra_kushwaha_1302-GWM-ONLINE-THAG-NF4-mYANUG-780x470.jpeg)
ग्वालियर। Gwalior News: ग्वालियर में साइबर ठगों से बचने के लिए सरकारें लोगों को जागरूक करने में लगी हैं। फिर भी ऑनलाइन ठगी का खेल जारी है। दिवंगत फौजी की बेटी से 44 लाख रुपए ठगी करने का मामला सामने आया है। साइबर अपराधियों ने उसे घर बैठे टेलीग्राम पर टॉस्क पूरे कर पैसा कमाने का झांसा देकर सात दिन में उसके परिवार की जमा पूंजी ऐंठी है। खास बात यह है कि, पूरा पैसा हड़पने के बाद भी साइबर अपराधी नहीं माने। युवती को फिर झांसा दिया कि उसने जो पैसा गंवाया है। उसे वापस लेना चाहती है तो 13 लाख रुपए का इंतजाम और करना पड़ेगा। वहीं ठगी की शिकायत छात्र ने पुलिस से की है जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
दिल्ली में रहकर कर रही थी पढ़ाई
दरअसल, महाराजपुरा आदित्यपुरम में रहने वाली 23 साल की मेघना चौहान ने साइबर सेल को बताया कि, वह मेडिकल की छात्रा हैं। दिल्ली में रहकर पढ़ाई करती हैं। सूरज विक्रम के नाम से टेलीग्राम ग्रुप में 5 फरवरी को उसे ऑनलाइन जोड़ा था। इसमें उनके अलावा 4-5 लोग और जुड़े थे। इनमें एक यूजर ने डिजिलूम प्लेटफार्म पर क्रिप्टो करेंसी में निवेश के लिए एकाउंट बनाया था। इस ग्रुप में जुडे लोगों को टॉस्क पूरे करने के बदले पैसा कमाने के ऑफर मिलते थे। उसे पहला टॉस्क होटल को फाइव स्टार रेटिंग देने का मिला था। उसके बदले 200 रुपए कमीशन भी मिला। उसके बाद सात टॉस्क और मिले। 8 वें टॉस्क में उनसे एक हजार रुपया निवेश कराया गया। उसके बदले 480 रुपए कमीशन मिला। फिर टॉस्क के बदले निवेश की रकम बढ़ती गई। अगले टॉस्क में क्रिप्टो करेंसी सिलेक्ट करना थी। इसलिए 10 हजार रुपए जमा कराए गए। लेकिन करेंसी सिलेक्शन में उनसे गलती हो गई तो निवेश की रकम फंस गई। मेघना का 10 हजार रुपया फंसना बताकर ठगों ने पैंतरा बदला।
बताया गया कि, मेघना को रितु कस्टमर के नाम से लिंक भेजी। उसने कहा इस पर बात करो रितु फंसा हुआ पैसा वापस निकलवा देगी। लेकिन खेल उल्टा हो गया। रितु ने बातों में फंसा कर मेघना से पहली खेप में 3.75 लाख रुपया ऐंठा फिर क्रेडिट स्कोर कम होने का हवाला देकर 2.40 लाख रुपया लिया। उसके बाद नए बहाने बताकर कुल 44 लाख रुपया ऐंठ लिया।
Gwalior News: वहीं ठगी का एहसास होने के बाद मेघना ने पुलिस को बताया कि उसके पिता संजय सिंह फौज में थे और उनका निधन हो चुका है। पूरा पैसा पिता का था। ठगों ने सब हड़प लिया। उनसे पैसा मांगा तो ठग गैंग के मेंबर जावेद हुसैन ने 13 लाख और मांगे। जालसाजों के चंगुल में फंसकर पूरा पैसा गंवा चुकी है। उससे टेलीग्राम पर तनुजा, विनय कुमार झा, बिरजिंदर कौर नाम के ठग बात करते थे। फिलहाल पीड़ित छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात ठगो के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।