Umang Singhar on Mohan Sarkar : नहीं थम रही स्कूटी पर सियासत.. नेता प्रतिपक्ष ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- ‘सरकार की नींद खुली और घुटनों पर आई’


भोपाल। Umang Singhar on Mohan Sarkar : आज एक तरफ जहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 2023-24 के मेरिट बच्चों को स्कूटी प्रदान की गई वही दूसरी तरफ इस विषय सियासत में गरमा गर्मी भी नजर आई एक तरफ जहां नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार को कुंभकरण कह दिया। इतना ही नहीं नेता प्रतिपक्ष ने मोहन सरकार को सोई हुई सरकार बताया।
उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि विपक्ष के दबाव के बाद भाजपा सरकार को सभी पात्र मेधावी विद्यार्थियों को स्कूटी देना पड़ रही है! भाजपा सरकार ने मेधावी छात्रों से चुनावी वादा किया था, चुनाव जाते ही भूल गई! मेरे एक छोटे से प्रयास से 12वीं में अव्वल नंबर लाने वाली तान्या और सलोनी को स्कूटी देने से प्रोत्साहन मिला। इसे देख कर सरकार की नींद खुली, और सरकर घुटनों पर आ गई।
गौरतलब है कि बुधवार का दिन प्रदेश के प्रतिभावान छात्रों के लिए बेहद खास रहा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव बुधवार ने 7900 छात्रों को ई-स्कूटी प्रदान की। ये वो छात्र थे, जिन्होंने एमपी बोर्ड के शैक्षणिक-सत्र की 12वीं की परीक्षाओं में सबसे ज्यादा नंबर हासिल किए। स्कूटी देने की यह योजना स्कूल शिक्षा विभाग संचालित करता है। वह परीक्षा के बाद पूरे प्रदेश से इंटेलिजेंट स्टूडेंट्स के आंकड़े जुटाकर उनका चयन करता है। इससे पहले भी हजारों छात्रों को सरकार स्कूटी दे चुकी है।



