Upcoming Smartphone in February 2025: OnePlus Open 2 से लेकर Vivo V50 Series तक.. फरवरी में लॉन्च होंगे ये धांसू स्मार्टफोन
Upcoming Smartphone in February 2025: नई दिल्ली। फरवरी महीने की शुरुआत हो चुकी है। नए महीने के साथ देश में कई बड़े बदलाव देखने को मिले है। 1 फरवरी को पेश हुए बजट में मोबाइल फोन सस्ते होने की खबर ने स्मार्टफोन लवर्स को खुश कर दिया है। ऐसे में बात करें इस महीने (Upcoming Smartphone in February 2025) लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स की तो फरवरी 2025 में अलग-अलग कीमत रेंज में कई बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं। इस लिस्ट में iQOO, Vivo से लेकर Xiaomi और OnePlus तक के फोन शामिल हैं। आइए जानते हैं डिटेल्स..
iQOO Neo 10R
iQOO का नया आईकू नियो 10R (iQOO Neo 10R) स्मार्टफोन जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाला है। भारत में इसे ब्लू और व्हाइट कलर के एक्सक्लूसिव डुअल टोन कलर में पेश किया जाएगा। कंपनी पहले यह भी टीज कर चुकी है कि यह सेगमेंट का सबसे तेज फोन होगा। फीचर्स की बात करें तो फोन में 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन मिलेगी। साथ ही डुअल रियर कैमरा सेटअप, 6400 एमएएच बैटरी और स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर के साथ आने की उम्मीद है।
Xiaomi 15 Series
शाओमी फरवरी में अपनी फ्लैगशिप 15 सीरीज को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। सीरीज में शाओमी 15 और 15 प्रो मॉडल शामिल होंगे। दोनों में संभवतः लीका ब्रांडेड कैमरे, स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट और 90W चार्जिंग के साथ 5500mAh की बैटरी हो सकती है।
Oppo Find N5 / OnePlus Open 2
ओप्पो फाइंड N5, जिसे कुछ क्षेत्रों में वनप्लस ओपन 2 के नाम से उतारा जाएगा, की भी फरवरी में लॉन्च होने की उम्मीद है। फोन के स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ आने की उम्मीद है। यह भी कहा जा रहा है कि यह सबसे पतला फोल्डेबल फोन होगा। फोन में 50W एयरवूक वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। फोन धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए IPX9 रेटिंग के साथ आएगा। फोन पानी के अंदर भी वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम होगा।
Infinix Note 50 Series
उम्मीद जताई जा रही है कि, Infinix अपनी Note 50 Series को 15,000 रुपये से कम की प्राइस रेंज में लॉन्च करेगा। जबकि विस्तृत स्पेसिफिकेशन की घोषणा अभी नहीं हुई है। यह सीरीज अपनी लंबी बैटरी लाइफ और प्रतिस्पर्धी मूल्य बिंदु पर डिस्प्ले क्वालिटी के लिए जानी जाती है।
TECNO Curve
टेक्नो इस महीने भारत में अपना पहला कर्व्ड स्क्रीन वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है, जिसकी कीमत 10,000-20,000 रुपये के बीच हो सकती है। उम्मीद है कि यह किफायती कीमत पर प्रीमियम लुक देगा।
Vivo V50 Series
वीवो V50 के भी फरवरी के आखिर में लॉन्च होने की उम्मीद है। Vivo V50 Series में दो फोन Vivo V50 और V50 Pro मॉडल शामिल होंगे लेकिन प्रो मॉडल को बाद में लॉन्च किया जाएगा। दोनों फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले हो सकता है। कहा जा रहा है कि वीवो V50 फोन 6000 एमएएच बैटरी वाला सबसे पतला फोन हो सकता है। कुछ दिन पहले इसका रोज रेड कलर वेरिएंट लीक हुआ था। कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि V50 18 फरवरी को लॉन्च हो सकता है।