छत्तीसगढ़

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती पर भाजपा ने दी श्रद्धांजलि

 

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती पर भाजपा ने दी श्रद्धांजलि

कवर्धा सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- देश आज पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 95 वीं जयंती मना रहा है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय कवर्धा में सदैव अटल संगोष्ठी कार्यक्रम का

 

आयोजन किया गया । कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश महामंत्री व राजनांदगांव सांसद संतोष पाण्डेय, भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल सिंह सहित कई नेताओं ने अपने विचार रखे । कार्यक्रम के पश्चात् भाजपा पदाधिकारियों ने नगर के वृद्धा आश्रम और जिला चिकित्सालय में फल और बिस्किट का वितरण भी किया ।

संगोष्ठी में भाजपा प्रदेश महामंत्री व सांसद संतोष पाण्डेय ने अटल जी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के तौर पर नरेन्द्र मोदी जी आज अटल बिहारी वाजपेयी की विरासत को संभाल रहे हैं । सुशासन जबतक संभव नहीं है, जबतक समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करेंगे । मोदी जी की सरकार समग्रता की सोच को साकार करने का प्रयास कर रही है । उन्होंने कहा कि जवाहर लाल नेहरू ने भी काफी वक्त पहले भविष्यवाणी कर दी थी कि अटल बिहारी वाजपेयी इस देश के पीएम बनेंगे। अटल जी के जीवन में पार्टी नहीं, देशहित सर्वोपरि रहा था। सांसद श्री पाण्डेय ने कहा कि पीएम मोदी भी अटल बिहारी वाजपेयी की तरह सर्वधर्म सम्भाव की बात करते हैं, हमारी नीति दुनिया को अपना परिवार मानने की है। सांसद संतोष पाण्डेय ने यहां बताया कि 1996 में विश्वास मत का प्रस्ताव जब संसद में आया, तब जो अटलजी ने कहा था कि आजादी को 50 साल होने आए हैं, हम जयंती मनाने जा रहे हैं, आज देश की स्थिति क्या है, कई देश हमसे आगे बढ़ गए हैं। जो देश हमारे बाद जन्मे थे, वो भी आगे बढ़ रहे हैं. राष्ट्रपति जी के अभिभाषण में उन गांव का उल्लेख है, जहां पीने का पानी नहीं है। अटल जी ने जो चिंताएं व्यक्त की थी, उन्हें मोदी जी की सरकार पूरा कर रही है। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती पर आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अटल भूजल योजना का शुभारम्भ किया गया है। इसके तहत 8000 से अधिक गांवों में पीने का पानी पहुंचाया जाएगा ।

भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अपनी राष्ट्रवादी सोच, बेदाग छवि और राष्ट्र समर्पित जीवन से भारतीय राजनीति में एक अमिट छाप छोड़ी। विचारधारा और सिद्धांतों पर आधारित अटल जी के जीवन में सत्ता का तनिक मात्र मोह नहीं रहा। उनके नेतृत्व में देश ने सुशासन को चरितार्थ होते देखा। अटल जी ने जहाँ एक तरफ कुशल संगठनकर्ता के रूप में पार्टी को सींचकर उसे अखिल भारतीय स्वरुप दिया वहीं दूसरी ओर देश का नेतृत्व करते हुए पोखरण परमाणु परीक्षण व कारगिल युद्ध जैसे फैसलों से भारत की एक मजबूत छवि दुनिया में बनाई। 

इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रामकुमार भट्ट, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा, पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी ने अटल बिहारी वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी आज़ाद भारत के उन महान राजनेताओं में थे जिन्होंने देश की राजनीति के साथ-साथ राजनय को भी नई दिशा और नई ऊँचाई देने में क़ामयाबी हासिल की। वे आजीवन ‘अटल और अविचल’ रहे। अटल बिहारी वाजपेयी एक ऐसा राजनेता रहे हैं जो अपनी पार्टी के साथ ही सभी दलों के प्रिय नेता रहे हैं। भारत के राजनीतिक इतिहास में अटल बिहारी वाजपेयी का संपूर्ण व्यक्तित्व शिखर पुरुष के रूप में दर्ज है। उनके भाषण के सभी कायल रहे हैं। जब वो सदन में बोलते थे तो हर कोई उन्हें सुनना चाहता था। अटलजी की जयंती के अवसर पर हम उन्हें श्रद्धापूर्वक स्मरण एवं नमन करते है।

इस अवसर पर रघुराज ठाकुर, विदेशीराम धुर्वे, गोपाल साहू, नितेश अग्रवाल, दुर्गेश ठाकुर, सीताराम साहू, चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, जसविंदर बग्गा, रूपेश जैन, आकाश आहूजा, बसंत नामदेव, सुरेश दुबे, पीयूष ठाकुर, नवनिर्वाचित पार्षद उमंग पाण्डेय, मनहरण कौशिक, प्रमोद शर्मा, मनीषा साहू, रिंकेश वैष्णव सहित कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button