CG Nikay Election Nomination 2025: नगरीय निकाय चुनाव के नामांकन का आज आखिरी दिन, शक्ति प्रदर्शन के साथ बीजेपी कांग्रेस के प्रत्याशी भरेंगे पर्चा
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2025/01/nikay-chunav-25-flUQrg-780x470.jpeg)
रायपुर : CG Nikay Election Nomination 2025 छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 22 जनवरी से 28 जनवरी तक जारी रही। आज, 28 जनवरी को नामांकन का अंतिम दिन है। इसके बाद, नाम वापसी की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई है। चुनाव की वोटिंग 11 फरवरी को होगी और परिणाम 15 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।
CG Nikay Election Nomination 2025 कांग्रेस और बीजेपी में प्रत्याशियों के चयन को लेकर खासी हलचल देखने को मिल रही है और इन दोनों दलों ने कई नामों की घोषणा भी कर दी है। इसके अलावा, अन्य राजनीतिक दल भी अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान जल्द ही करेंगे। आज चुनावी मैदान में बीजेपी, कांग्रेस और अन्य दलों के प्रत्याशी पूरे जोर-शोर से अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए नामांकन दाखिल करेंगे।इस बार छत्तीसगढ़ के 10 प्रमुख नगर निगमों में चुनाव होंगे, जिनमें अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और रायपुर नगर निगम शामिल हैं।