Uncategorized

#SarkarOnIBC24: Congress-BJP महापौर प्रत्याशियों की तस्वीर साफ, देखिए कौन कितना दमदार?

CG Urban Body Election 2025 / Image Credit: IBC24

रायपुर: CG Urban Body Election 2025: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव की तस्वीर पूरी तरफ साफ हो गई है। रविवार की दोपहर बीजेपी ने अपने कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान किया, तो देर रात कांग्रेस ने भी अपने महापौर प्रत्याशियों की लिस्ट फाइनल कर घोषित कर दी। कांग्रेस और बीजेपी के महापौर प्रत्याशियों की अगर तुलना करें, तो भाजपा ने जहां 5 महिलाओं को मौका दिया है तो कांग्रेस ने 4 महिलाओं को मैदान में उतारा है।

यह भी पढ़ें: Congress Candidate List For Nikay Chunav 2025: कांग्रेस ने जारी की अंबिकापुर और कोरबा नगर निगम के पार्षद प्रत्याशियों की सूची, एक क्लिक में देखें लिस्ट 

CG Urban Body Election 2025:  बात करें रायपुर की तो बीजेपी की मीनल चौबे का मुकाबला कांग्रेस की दीप्ति दुबे से होगा। दुर्ग से बीजेपी की अलका बाघमार का मुकाबला कांग्रेस की प्रेमलता पोषण साहू से है। बिलासपुर में बीजेपी की पूजा विधानी का मुकाबला कांग्रेस के प्रमोद नायक से होगा।राजनांदगांव से बीजेपी के मधुसूदन यादव का मुकाबला कांग्रेस के निखिल द्विवेदी से होगा। इसी तरह रायगढ़ के जीववर्धन चौहान का मुकाबला कांग्रेस के जानकी काटजू से है। अंबिकापुर से मंजूषा भगत का मुकाबला कांग्रेस के अजय तिर्की से होगा। कोरबा से बीजेपी प्रत्याशी संजू देवी राजपूत के खिलाफ कांग्रेस की उषा तिवारी उम्मीदवार हैं। धमतरी से बीजेपी के जगदीश रामू रोहरा का मुकाबल कांग्रेस के विजय गोलछा से होगा। जगदलपुर से संजय पांडेय के खिलाफ कांग्रेस ने मलकीत सिंह गैंदू को उतारा है। वहीं चिरमिरी से भाजपा के रामनरेश राय का मुकबला कांग्रेस के विनय जायसवाल से होगा।

यह भी पढ़ें: Bhind Crime News: कार से कुचलकर नाबालिग को उतारा मौत के घाट, 2 आरोपी गिरफ्तार, 5 की तलाश जारी 

CG Urban Body Election 2025:  टिकट फाइनल होने के बाद कांग्रेस और बीजेपी के टिकट के दावेदारों में खुशी की लहर है और सभी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।

नगरीय निकाय के लिए एक ही चरण में 11 फरवरी को मतदान होगा, जबकि नतीजे 15 फरवरी को आएंगे। यानी प्रत्याशियों के पास प्रचार के लिए अब 15 दिन भी नहीं बचे हैं। यही वजह है कि दावेदारों ने नामांकन रैलियों के जरिए अपने पक्ष में माहौल बनाना शुरू कर दिया है। अगले कुछ दिनों की मेहनत उनकी जीत-हार के साथ सियासी भविष्य का फैसला करेगी, जिस पर सबकी नजर बनी रहेगी।

Related Articles

Back to top button