Uncategorized

One crore rupees found in cash Durg : कार की डिग्गी में नोटों का बंडल देख हैरान हो गए पुलिसकर्मी, मालिक ने बताया कहां से आए 1 करोड़ रुपए

दुर्ग : One crore rupees found in cash Durg नगरीय निकाय चुनाव का ऐलान होते ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. इसी दौरान जिलों और प्रदेश के बॉर्डर में चेकिंग अभियान तेज कर दी गयी है। आचार संहिता लगते ही दुर्ग-राजनांदगांव बॉर्डर पर अंजोरा पुलिस चौकी को गाड़ियों की चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता मिली है। एक कार से एक करोड़ रुपए बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि व्यापारी चंद्रेश राठौर राजनांदगांव से दुर्ग की ओर आ रहा था। इसी बीच अंजोरा चौकी के पास पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी।

Read More: 26th January chief guests list: गणतंत्र दिवस को सीएम साय सरगुजा में करेंगे ध्वजारोहण, सभी जिलों के मुख्य अ​तिथियों की सूची जारी…देखें

One crore rupees found in cash Durg तभी चेकिंग के दौरान गाड़ी की डिक्की में एक बैग में एक करोड रुपए नगद रखे हुए थे। जिसके बाद पुलिस ने पूछताछ की तो चंद्रेश राठौर ने बताया कि उसका स्वराज ट्रैक्टर का शोरूम है और यह ट्रेक्टर शोरूम के ही बिक्री के पैसे हैं। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल आयकर विभाग को सूचित कर दिया। आयकर विभाग की टीम को चंद्रेश राठौर ने वैद्य दस्तावेज दिखाकर रकम की पूरी जानकारी दे दी है.

Related Articles

Back to top button