Uncategorized

पीएस बेदी के बिल्हा स्थानांतरण के उपरांत पीडी ओगरे ने पथरिया के बीईओ के रूप में कार्यभार ग्रहण किया

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ पथरिया- बीईओ पीएस बेदी के बिल्हा स्थानांतरण के उपरांत पीडी ओगरे ने पथरिया के बीईओ के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। कार्यालय में उन्हें प्रभारी बीईओ यतेंद्र भास्कर और लिपिक बीके कौशिक ने कार्यभार ग्रहण कराते हए स्टॉफ के कर्मचारियों से परिचय कराया।

पथरिया के नव नियुक्त बीईओ पीडी ओगरे ने कहा कि विकासखंड की स्कूलों में शिक्षा के साथ-साथ मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता पर प्राथमिकता से काम करेंगे साथ ही उधा एवं उधात्तर माध्यमिक शालाओं में बेहतर परिणाम प्राप्त करने चलाए जा रहे लक्ष्य कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए आगामी बोर्ड परीक्षा पूर्व के विद्यार्थी में आत्मविश्वास बनाए रखने विशेष प्रयास किया जाएगा। इसके लिए एबीईओ को अपने-अपने क्षेत्र के स्कूलों में सतत निरीक्षण और मार्गदर्शन के लिए निर्देशित किया गया। बताना जरूरी है कि पिछले वर्ष दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम विकासखंड में बेहतर होने पर इस वर्ष भी अच्छे परिणाम के लिए विभाग ने कमर कस ली है । उन्होंने कार्यालय के कर्मचारियों को विभाग की योजनाओं के सफल संचालन के लिए साथ मिलकर कार्य करने की बात कही। बीआरसीसी सूर्यकांत उपाध्याय ने क्षेत्र के संकुलों एवं संकुल समन्यवकों की जानकारी दी। ज्ञात हो नवनियुक्त बीईओ पीडी ओगरे मुंगेली जिले के पहले प्रभारी डीईओ रहे और जिले में शिक्षा विभाग का सेटअप तैयार किए थे उसके उपरांत वे मुंगेली के बीईओ रहे वर्तमान में वे लोरमी में पदस्थ थे । विधानसभा चुनाव पूर्व ही शिक्षा अधिकारियों का स्थान्तरण सूची जारी हुआ था लेकिन चुनाव के कारण कार्य मुक्त नहीं हुए थे, सरकार गठन के बाद विकासखंड में यह पहला स्थानांन्तरण और नियुक्ति है । इस अवसर पर एबीईओ रविपाल राठौर , रामजी पाल संकुल समन्वयक, जहीर मोहम्मद कुरैशी, महेंद्र खरे, मोहित खांडे, रोहित साहू, राकेश टंडन, गुनाराम निर्मलकर, सर्वेश त्रिवेदी, लिपिक बीके कौशिक, प्रिया यादव, नाहिदा खान रमाशंकर साहू, योगेश सिंह क्षत्रिय, व्यास नारायण मनहर, आरआर भोसले, जेएस क्षत्रिय, लव कुमार सोनवानी, जीएल श्रीवास , राजेंद्र क्षत्रिय, रवि पटेल, ईश्वर जायसवाल उपस्थित रहे ।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-.425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button