HMPV Virus Positive Cases Today : लगातार पैर पसार रहा HMPV वायरस.. इस शहर में 6 महीने की बच्ची निकली पॉजिटिव, सतर्क मोड पर स्वास्थ्य विभाग
नई दिल्ली। HMPV Virus Positive Cases Today : देश में HMPV संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और अब तक देश में सात मरीज इससे संक्रमित पाए गए हैं। वहीं संक्रमण के मामले बढ़ते देख केंद्र सरकार ने भी निगरानी तेज कर दी है और रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों पर निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। कर्नाटक, तमिलनाडु, बंगाल और गुजरात के बाद महाराष्ट्र में भी एचएमपीवी के मामलों का पता चला है। नागपुर में दो केस पाए जाने के बाद मुंबई में 6 महीने की बच्ची एचएमपीवी पॉजिटिव पाई गई है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
HMPV Virus Positive Cases Today : बता दें कि पीड़ित बच्ची को एक जनवरी को खांसी, जुकाम और सीने में जकड़न से परेशान थी। जिसे पवई के हीरानंदानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उसकी ऑक्सीजन लेवल 84% तक गिर गई थी, जो एक गंभीर स्थिति का संकेत था। डॉक्टरों ने उसका रैपिड पीसीआर टेस्ट किया, और यह पता चला कि वह HMPV वायरस से संक्रमित है। अच्छी खबर यह है कि अस्पताल के डॉक्टरों ने बच्ची का इलाज किया और अब वह ठीक हो चुकी है। जिसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
क्या है HMPV संक्रमण?
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस या एचएमपीवी संक्रमण, सांस से जुड़ा संक्रमण है, जिससे इंसानों की श्वसन प्रणाली में परेशानी होती है। जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी नहीं होती, उनके लिए यह खतरनाक हो सकता है। खासकर बच्चे, बुजुर्ग और पहले से गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए यह संक्रमण खतरा है।
भारत में HMPV के सक्रिय केस
भारत में अब तक एचएमपीवी के 8 मामले पाए जा चुके हैं। कर्नाटक में दो, तमिलनाडु में, बंगाल में एक और गुजरात में एक केस सामने आया है। इसके बाद महाराष्ट्र में तीन मामले पाए गए, जिनमें से दो नागपुर और एक मुंबई में हैं। हलांकि मोदी सरकार एचएमपीवी के प्रसार को रोकने के लिए कदम उठाने शुरू कर दिया है।