Uncategorized

Trains Late Due to Fog: घने कोहरे ने धीमी की ट्रेनों की रफ्तार.. 10-10 घंटे लेट चल रही ये ट्रेनें, स्टेशन पर इंतजार में ठिठुर रहे यात्री

Trains Late Due to Fog। Photo Credit- @AHindinews

Trains Late Due to Fog: नई दिल्ली। देशभर के कई राज्यों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक कड़ाके की ठंड से लोगों का बुरा हाल है। कई राज्य शीतलहर की चपेट में हैं। वहीं, घने कोहरे का असर आज भी राजधानी दिल्ली में देखने को मिल रहा है। ट्रेन से लेकर विमान तक सबकी रफ्तार पर ब्रेक लग गई है।  रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें देरी से चल रही है तो वहीं, कई ट्रेनें रद्द भी की गई है।

Read More: MP-CG Weather: सावधान.. अगले 24 घंटे बाद बदलने वाला है मौसम, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में बर्फीली हवाओं के साथ बारिश बढ़ाएगी टेंशन 

ट्रेनों की समय सारणी बताने और ट्रेन की लोकेशन बताने वाली मोबाइल एप्लीकेशन भी धोखा देने लगी है। यात्री मोबाइल एप्लीकेशन में देख कर जैसे ही ट्रेनों का शेड्यूल बनाते हैं, देरी से चल रही ट्रेन उनका शेड्यूल बिगाड़ रही है। जिसकी वजह से रेल यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। सर्द मौसम में यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं यात्रियों को जाने के लिए घंटों ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है।

Read More: Earthquake Tremors: एक साथ हिली 3 देशों की धरती, मध्यप्रदेश-बिहार में भी महूसस किए गए भूंकप के झटके, यहां जानें तीव्रता और केंद्र 

Delhi Weather

बता दें कि, मौसम विभाग ने दिल्ली में नए साल की पहली तेज बारिश भी होने की भविष्यवाणी की है। सोमवार को सुबह की शुरुआत कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी से हुई। इसकी वजह से दिन के समय काफी अधिक ठंड रही। लोग कंपकंपाने पर मजबूर हुए।

FAQ

दिल्ली और उत्तर भारत में शीतलहर कब तक जारी रहेगी?

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली और उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप अगले कुछ दिनों तक जारी रहने की संभावना है।

घने कोहरे के कारण ट्रेन सेवाओं पर क्या असर पड़ा है?

घने कोहरे के कारण कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं और कुछ ट्रेनों को रद्द भी किया गया है। यात्रियों को अपने ट्रेन का स्टेटस चेक करने की सलाह दी जाती है।

क्या कोहरे का विमान सेवाओं पर भी असर पड़ा है?

कोहरे के कारण विमान सेवाओं पर भी असर पड़ा है। कई उड़ानें देरी से चल रही हैं, और कुछ उड़ानें रद्द की गई हैं।

ठंड से बचने के लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं?

ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनें, घरों को गर्म रखें, गर्म पेय का सेवन करें, और जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button