छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
स्टेट मास्टर्स गेम्स चैम्पियनशिप दौड़ में बीएसपी के गंगेश्वर देवांगन रहे प्रथम
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के एसएमएस-2 में कार्यरत् कार्मिक गंगेश्वर देवांगन को रायपुर के स्वामी विवेकानंद इन्टरनेशनल स्टेडियम में माह दिसम्बर, 2019 में आयोजित स्टेट मास्टर्स गेम्स चैम्पियनशिप-2019 में 1500 मीटर दौड़ में 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विदित हो कि यह आयोजन मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित किया गया था।
इसके अतिरिक्त माह दिसम्बर में ही राजनांदगाँव में आयोजित हॉफ मैराथन में 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में श्री गंगेश्वर देवांगन ने 42.18 मिनट का समय लेकर इस प्रतियोगिता के विजेता रहे। इस उपलब्धि के लिए एसएमएस-2 बिरादरी ने उन्हें बधाई दी।