छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ इनफ्लुएंसर्स मीटअप में जनसंपर्क विभाग द्वारा शासन की कल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी*

*छत्तीसगढ़ इनफ्लुएंसर्स मीटअप में जनसंपर्क विभाग द्वारा शासन की कल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी*
*दो सौ से अधिक इन्फ्लूएंजर्स मीटअप में हुए शामिल*

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
बिलासपुर /23, दिसंबर/छत्तीसगढ़ सोशल मीडिया सोसायटी, स्मार्ट सिटी और जनसंपर्क विभाग के सहयोग से शहर में दो दिवसीय इन्फ्लूएंसर मीट का आयोजन किया गया। जहां राज्य भर के सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म के इन्फ्लूएंसर ने शिरकत की। कार्यक्रम में जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रदर्शनी के माध्यम से शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में सोशल मीडिया के विभिन प्लेटफर्म यूट्‌यूबर, इंस्टाग्राम, फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर शामिल हुए। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जनसंपर्क विभाग द्वारा शासन की कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ी प्रश्नोत्तरी व विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों के साथ ही छत्तीसगढ़ी वर्ग पहेली हल कराई गई, जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़चढकर भाग लिया।
कार्यक्रम में जनसंपर्क विभाग की सहायक संचालक सुश्री आमना मीर ने सोशल मीडिया इन्फ्लूएंजर्स को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी भूमिका वर्तमान समय में अत्यंत महत्वपूर्ण है, वे क्या कंटेंट सोशल मीडिया पर डाल रहे है और इसका समाज, देश, प्रदेश में क्या प्रभाव पड़ेगा इसका विशेष रूप से खयाल रखें। उन्होंने इन्फ्लूएंजर्स से आग्रह किया कि वे शासन की कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने में अपना योगदान दें। कार्यक्रम में उत्कृष्ट सोशल मीडिया इन्फ्लूएंजर्स को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित जनमन पुस्तक और सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर सुशासन पुस्तक का वितरण कर शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा इन्फ्लूएंजर्स को इंटीग्रेटेड कमांड & कंट्रोल सेंटर का भ्रमण कराया गया, और इसकी कार्यप्रणाली के विषय में जानकारी दी गई। छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गायक अनुराग शर्मा ने अपनी प्रस्तुति दी और युवाओं को प्रेरित किया। कार्यक्रम में सोशल मीडिया इन्फ्लूएंजर्स ने अपने संघर्ष और सफलता की कहानियां साझा की और अपने अनुभव सुनाए, उन्होंने बताया कि इस तरह वे सोशल मीडिया के जरिए कमाई कर रहे हैं और अपने परिवार को आर्थिक सहयोग प्रदान कर रहे हैं। कार्यक्रम में राज्य भर से 200 से अधिक सोशल मीडिया इन्फ्लूएंजर्स शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button