Uncategorized

Face To Face Madhya Pradesh : आस्था का ‘अपमान’.. बार-बार हदें पार.. कब रुकेगा ये सिलसिला

MP Viral Video / Image Credit : IBC23

भोपाल : MP Viral Video : इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के खंडवा रोड स्थित कैंपस स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में छात्राओं के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में सिक्योरिटी गार्ड को कुर्सी पर बैठाकर मुन्नी बदनाम हुई गाने पर नाच रही है, ये डांस कॉलेज कैंपस में ही हो रहा है। अब जरा दूसरा वीडियो भी देखिए ये भी इंदौर का ही है यहां ये स्टूडेंट्स पोल डांस के नाम पर, वायरल होने के चक्कर में कैसी फूहड़ता परोस रही है। ये भी DAVV की छात्राओं का ही वीडियो है। वायरल वीडियो IIPS के छात्रों का बताया जा रहा है, जो ऑडिटोरियम के बाहर अश्लील डांस कर रही है। ये सिलसिला यही नहीं थमता। अब जरा इस वीडियो को देखिए ये है राजाराम की नगरी ओरछा का वीडियो जहां मंदिर परिसर पर ये युवती भोजपुरी गाने पर ठुमके लगा रही है। वीडियो वायरल हो रहा है। सवाल ये उठ रहा है कि आखिर क्यों सोशल मीडिया में हिट होने के चक्कर में आस्था के अपमान का सिलसिला चल पड़ा है। देश के तमाम देवस्थानों पर रील बनाने वालों का जमावड़ा लगने लगा है। इस क्रम में उन्हें याद ही नहीं रहता कि कब वो लाखों लोगों की आस्था का अपमान कर रहे हैं। कब वो मर्यादा की रेखा पार कर रहे है। अभी एक और वीडियो बचा हुआ है, ये वीडियो है जबलपुर का। जबलपुर के कटंगी में समुदाय विशेष के एक युवक द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट में अश्लील वीडियो के साथ भगवान शिव का गाना लगाकर अपलोड करने का मामला सामने आया।

यह भी पढ़ें : CG Ki Baat : लैंड माफिया पर शोर आर-पार, अपनों के हमले.. घिरी सरकार?

MP Viral Video :  जाहिर है.. जब आपत्तिजनक वीडियो वायरल होते हैं। तब जाकर नए कांड का खुलासा होता है। मध्यप्रदेश में बार-बार ऐसे वाकया पेश आ रहे हैं। जो लोगों के पेशेंस को टेस्ट कर रहे हैं। सवाल है..कैसे इस पर रोक लगेगी..और कौन इस पर रोक लगाएगा?

इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के खंडवा रोड स्थित कैंपस स्कूल आफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में छात्राओं के डांस का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में सिक्योरिटी गार्ड को कुर्सी पर बैठाकर मुन्नी बदनाम हुई गाने पर नाच रही है। कॉलेज कैंपस में ही किए गए इस डांस को लेकर के अब पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक उषा ठाकुर का बयान सामने आया है। उषा ठाकुर ने कहा है कि विश्वविद्यालय में इस तरह की फूहड़ता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। माता-पिता अपने बच्चों को संस्कार और संस्कृति की शिक्षा दें। उषा ठाकुर ने कहा कि महाविद्यालय में हो रही अश्लीलता पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें : Teacher recruitment: नए साल से पहले शिक्षकों को बड़ा तोहफा! राज्य सरकार ने लिया सीधी भर्ती से खाली पदों को भरने का फैसला

MP Viral Video :  वहीं दूसरी तरफ जबलपुर के कटंगी में समुदाय विशेष के एक युवक द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट में अश्लील वीडियो के साथ भगवान शिव का गाना लगाकर अपलोड करने का मामला सामने आया। इस तरह की वीडियो अपलोड होने की जानकारी जैसे ही हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं को लगी तो बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता थाने पहुंचे और अख्तर मंसूरी नामक युवक द्वारा अपलोड किया हुआ वीडियो पुलिस को दिखाते हुए युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाते हुए मामला दर्ज करवाया। आक्रोशित हिन्दू संगठन की शिकायत और मामले को गंभीरता से लेते हुए कटंगी पुलिस ने अख्तर मंसूरी नामक युवक के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और आई टी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर युवक को हिरासत में लेकर मोबाइल की जांच करते हुए अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button