देश दुनिया

स्कूलों में रद्द क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियां, लागू हुआ नया निमय

आमतौर पर आपने यही नहीं सुना औऱ देखा होगा कि जैसे ही सर्दियां बढ़ने लगती हैं स्कूलों या फिर शिक्षण संस्थानों में छुट्टी का ऐलान कर दिया जाता है. खासतौर पर क्रिसमस और न्यू ईयर पर तो लंबी छुट्टियां स्कूलों में पढ़ ही जाती हैं. लेकिन अब नियम में बदलाव कर दिया गया है और स्कूलों को 31 दिसंबर तक चालू रखने के निर्देश भी शिक्षा विभाग की ओर से जारी कर दिए गए हैं.

शिक्षा विभाग का बड़ा निर्देश जारी

दरअसल शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों की छुट्टियों का शेड्यूल बदल दिया गया है. नई व्यवस्था के तहत अब सर्दियों की छुट्टियाों को रद्द करने का फैसला लिया गया है. ये फैसला हिमाचल प्रदेश में लिया गया है. दरअसल स्कूलों में गैर वार्षिक बोर्ड क्लास के स्टूडेंट्स की एग्जाम 23 दिसंबर तक चलेंगी. लेकिन इन परीक्षाओं के बाद भी स्कूल बंद नहीं किए जाएंगे.

31 दिसंबर तक चालू रहेंगे स्कूल

शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक स्कूलों को 31 दिसंबर तक चालू रखना होगा. सामान्य दिनों की तरह ही स्कूल लगेंगे और स्कूल में रोज प्रार्थना सभी भी होगी. मिड मिल भी दिया जाएगा. स्कूलों को खुला रखने के साथ ही टीचर्स को भी शिक्षा विभाग की ओर से अहम जिम्मेदारी दी गई है. दरअसल इन दिनों में शिक्षकों को पढ़ाई व अन्य गतिविधियों में कमजोर स्टूडेंट्स की खामियां दूर करेंगे. सभी स्कूलों को इससे जुड़े निर्देश जारी कर दिए गए हैं. नए निमय के चलते स्कूल इसका पालन कर रहे हैं या नहीं इसको लेकर भी नजरें रखी जाएंगी. शिक्षा विभाग की ओर से एक दल स्कूलों का दौरा करेगा और इस बात पर निगरानी रखेगा कि स्कूल नए नियम पर सुचारू रूप से लागू कर रहे हैं या नहीं. स्कूलों में बच्चे आ रहे हैं या नहीं. टीचर्स को जो जिम्मेदारी दी गई है उसका पालन हो रहा है या नहीं.

Related Articles

Back to top button