#IBC24MINDSUMMIT : अपनी बायोपिक के बारे में खुद विवेक तन्खा को नहीं थी जानकारी? जानिए क्या बोले राज्यसभा सांसद
भोपाल : #IBC24MINDSUMMIT : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार यानी आज देश की दिग्गज हस्तियां मध्यप्रदेश के सरोकार से जुड़े विषयों पर अपनी राय जाहिर करने के लिए एक मंच पर आ रही हैं। ये मंच मुहैया करा रहा है मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24। ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ नाम के इस आयोजन में राजनीति, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जगत से जुड़ी हस्तियां समस्याओं के कारणों को उजागर करने के साथ ही उसके समाधान के लिए सुझाव भी देंगी।
#IBC24MINDSUMMIT : IBC24 ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ के सेशन में राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा से IBC24 के मैनेजिंग एडिटर विश्वेश ठाकरे ने राजनीति से जुड़े कई तीखे सवाल किए। राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने इन सवालों का बेबाकी से जवाब भी दिया। विवेक तन्खा ने अपनी बायोपिक के बारे में बात करते हुए कहा कि, मुझे मालूम था कि, मुझपर बायोपिक बन रही है। बायोपिक बनाने वाले को फ्रीडम थी, उन्होंने ट्रेवल किया और लोगों से मुलाकत की। मेरे बारे में जानकारी जुताई गई और मुझसे भी जानकारी ली गई है।